Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMurder Investigation Launched After Body Found on Railway Track in Raxaul

रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

कुण्डवा चैनपुर में रक्सौल दरभंगा रेल खंड के रामरूपनगर हॉल्ट के पास एक युवक का शव मिला। शव की पहचान 18 वर्षीय नवल कुमार के रूप में हुई, जिसका सिर धड़ से अलग था। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 7 Feb 2025 12:11 AM
share Share
Follow Us on
रेलवे ट्रैक पर मिला युवक का शव

कुण्डवा चैनपुर ,निसं। रक्सौल दरभंगा रेल खंड के रामरूपनगर हाँल्ट से पश्चिम रेल ट्रैक पर गुरुवार सुबह एक शव को देख स्टेशन मास्टर ने कुण्डवा चैनपुर पुलिस को सूचना दी। सूचना पर कुण्डवा चैनपुर पुलिस शव को घटनास्थल से उठाकर थाने लेकर आयी। युवक का सिर धर से अलग हो गया था। युवक की शिनाख्त बड़वा खुर्द निवासी महाराज महतो के पुत्र नवल कुमार (18) के रूप में की गयी है। घटना के बाद परिजनों ने हत्या की आशंका पुलिस के समक्ष जताई है। परिजनों ने बताया कि नवल ग्यारहवीं में पढ़ाई करने के साथ साथ प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी भी कर रहा था। घटना की सूचना पर सिकरहना डीएसपी अशोक कुमार ने भी घटनास्थल पर एफएसएल टीम के साथ पहुंच मामले की सूक्ष्मता से जांच की। परिजनों के आरोपों के बारे में पूछने पर डीएसपी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम में भेज दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा। अब तक परिजनों ने आवेदन नहीं दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें