एसपी सहित थानों का बदला मोबाइल नंबर
मोतिहारी में एसपी सहित सभी थाना के मोबाइल नंबर बदल दिए गए हैं। पुराना बीएसएनएल नंबर बंद हो गया है और नया नंबर 1 सितंबर से चालू हो गया है। नए नंबरों पर आम नागरिक पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

मोतिहारी, निसं। एसपी सहित जिले के सभी थाना का मोबाइल नंबर बदल गया है। सोमवार से पुराना बीएसएनएल नंबर बंद हो गया है। इसके जगह नया नंबर चालू कर दिया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा मोतिहारी जिला के विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों में कार्यालय कार्य व आम नागरिकों को पुलिस से संपर्क करने के लिए नया नंबर आवंटित किया गया है। नया नंबर 1 सिंतबर से चालू हो गया है। इसमें एसपी का नया मोबाइल नंबर 9031827100, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 9031827101, डीएसपी सदर1- 9031827102, डीएसपी सदर2- 9031827103, चकिया डीएसपी 9031827110, पकड़ीदयाल डीएसपी 9031827106, सिकरहना डीएसपी 9031827108, अरेराज डीएसपी 9031827107, रक्सौल डीएसपी 9031827105, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित 9031827114 दिया गया है।
वहीं नगर थाना 9031827125, छतौनी थाना 9031827126, मुफस्सिल थाना 9031827099, तुरकौलिया थाना 9031827127, रघुनाथपुर थाना 9031827128, बंजरिया थाना 9031827133 सहित अन्य थाना को भी नया मोबाइल नंबर दिया गया है। इन मोबाइल नंबर पर आम लोग कॉल या ह्वाट्सएप कर सकते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




