Motihari Police Update New Mobile Numbers for SP and All Police Stations एसपी सहित थानों का बदला मोबाइल नंबर, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsMotihari Police Update New Mobile Numbers for SP and All Police Stations

एसपी सहित थानों का बदला मोबाइल नंबर

मोतिहारी में एसपी सहित सभी थाना के मोबाइल नंबर बदल दिए गए हैं। पुराना बीएसएनएल नंबर बंद हो गया है और नया नंबर 1 सितंबर से चालू हो गया है। नए नंबरों पर आम नागरिक पुलिस से संपर्क कर सकते हैं।

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 2 Sep 2025 02:35 AM
share Share
Follow Us on
एसपी सहित थानों का बदला मोबाइल नंबर

मोतिहारी, निसं। एसपी सहित जिले के सभी थाना का मोबाइल नंबर बदल गया है। सोमवार से पुराना बीएसएनएल नंबर बंद हो गया है। इसके जगह नया नंबर चालू कर दिया गया है। एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि पुलिस मुख्यालय पटना द्वारा मोतिहारी जिला के विभिन्न पुलिस प्रतिष्ठानों में कार्यालय कार्य व आम नागरिकों को पुलिस से संपर्क करने के लिए नया नंबर आवंटित किया गया है। नया नंबर 1 सिंतबर से चालू हो गया है। इसमें एसपी का नया मोबाइल नंबर 9031827100, पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय 9031827101, डीएसपी सदर1- 9031827102, डीएसपी सदर2- 9031827103, चकिया डीएसपी 9031827110, पकड़ीदयाल डीएसपी 9031827106, सिकरहना डीएसपी 9031827108, अरेराज डीएसपी 9031827107, रक्सौल डीएसपी 9031827105, पुलिस उपाधीक्षक रक्षित 9031827114 दिया गया है।

वहीं नगर थाना 9031827125, छतौनी थाना 9031827126, मुफस्सिल थाना 9031827099, तुरकौलिया थाना 9031827127, रघुनाथपुर थाना 9031827128, बंजरिया थाना 9031827133 सहित अन्य थाना को भी नया मोबाइल नंबर दिया गया है। इन मोबाइल नंबर पर आम लोग कॉल या ह्वाट्सएप कर सकते हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।