शहर में गांधी मैदान की तर्ज पर अन्य जगहों पर बनेगा आधुनिक चिल्ड्रेन पार्क
मोतिहारी नगर निगम की स्थायी समिति की बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए। तीन नए सार्वजनिक शौचालय, आधुनिक चिल्ड्रेन पार्क, प्रत्येक वार्ड में 200 स्ट्रीट लाइट्स लगाने का निर्णय, और आरसीसी नाला...
मोतिहारी,निप्र। मोतिहारी नगर निगम के सशक्त स्थायी समिति की बैठक सोमवार को महापौर प्रीति कुमारी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में कई महत्वपूर्ण निर्णय लिये गये। तीन जगहों पर नये सार्वजनिक शौचालय बनेंगे:
महापौर ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत तीन स्थानों बलुआ चौक, हॉस्पिटल चौक व टाउन थाना चौक स्थित पूराने शौचालय को तोड़कर नया सार्वजनिक शौचालय निर्माण कराने की स्वीकृति दी गयी।
शहर में अन्य जगहों पर बनेगा चिल्ड्रेन पार्क:
सशक्त स्थायी समिति की बैठक में गांधी मैदान की तर्ज पर नगर निगम क्षेत्र मोतिहारी अंतर्गत सरकारी स्थलों का सर्वे कराकर उन स्थलों पर आधुनिक चिल्ड्रेन पार्क का निर्माण कराने की स्वीकृति दी गयी।
बायोमैट्रिक उपस्थिति के लिए एजेंसी का चयन:
निगम क्षेत्र में नये सिरे से सफाई व्यवस्था में लगाये गये कर्मियों की बायोमैट्रिक उपस्थिति दर्ज होगी। इसके लिए एजेंसी का चयन किया गया।
प्रत्येक वार्ड में लगेंगे दो सौ स्ट्रीट लाइट:
महापौर प्रीति कुमारी ने बताया कि बैठक में नगर निगम क्षेत्र के प्रत्येक वार्ड में तत्काल दो सौ स्ट्रीट लाइट लगाने का निर्णय लिया गया। जिससे मोहल्ले में रौशनी की कमी की समस्या दूर होगी।
मधुबन छावनी चौक से धर्मसमाज पोखर होते हुए मठिया चौक तक बनेगा आरसीसी नाला का निर्माण :
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत महत्वपूर्ण सड़क व नाला से संबंधित बड़े योजनाओं की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी। जिसमें मुख्य रूप से मधुबन छावनी चौक से धर्मसमाज पोखर होते हुए मठिया चौक तक आरसीसी नाला का निर्माण कार्य, नगर निगम मोतिहारी से एनएच से जमला रोड होते हुए धर्मसमाज चौक तक आरसीसी नाला निर्माण कार्य,वार्ड 13 में धर्मसमाज पोखर की चारो तरफ चहारदिवारी,पाथवे व टायलेट का निर्माण होगा।
स्वागत द्वार निर्माण व साइनेज लगेगा:
महापौर ने बताया कि बैठक में नगर निगम मोतिहारी के सभी प्रवेश करने वाले पथों पर स्वागत द्वार निर्माण व महत्वपूर्ण स्थानों पर साइनेज लगाने की स्वीकृति दी गयी।
बैठक में डिप्टी मेयर डॉ.लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरव सुमन यादव, सशक्त स्थायी समिति के सदस्य कल्पना रानी दास, जुलेखा रसीद, संजू कुमार निषाद, रींकू रानी, कांति कुंअर,राधना कुमारी, विभा देवी सहित अन्य थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।