जिलाधिकारी, एसपी और मेयर ने किया झंडोत्तोलन
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर मोतिहारी और लखौरा में विभिन्न सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में राष्ट्रध्वज फहराया गया। डीएम सौरभ जोरवाल ने कलेक्ट्रेट परिसर में, महापौर प्रीति कुमारी ने नगर निगम कार्यालय...
मोतिहारी। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर कलेक्ट्रेट परिसर में डीएम सौरभ जोरवाल ने राष्ट्रध्वज फहराया। पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी कांतेश कुमार मिश्र, सदर अनुमंडल कार्यालय में एसडीओ श्रेष्ठ अनुपम, गांधी संग्राहालय में डीएम, जिला परिषद कार्यालय में अध्यक्ष ममता राय ने राष्ट्रध्वज फहराया। कलेक्ट्रेट स्थित भीमराव अम्बेदकर, गांधी मैदान स्थित बाल उद्यान में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा पर डीएम व एसपी ने माल्यार्पण किया। नगर निगम कार्यालय में महापौर ने किया झंडोत्तोलन: मोतिहारी नगर निगम कार्यालय में महापौर प्रीति कुमारी ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। इस अवसर पर, उप महापौर डॉ.लालबाबू प्रसाद, नगर आयुक्त सौरभ सुमन यादव,वार्ड पार्षद व नगर निगम के कर्मी थे।
लखौरा में शान से फहराया गया तिरंगा झंडा : लखौरा। थाना क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर शान से तिरंगा झंडा फहराया गया। वही थाना परिसर में थानाध्यक्ष पंकज कुमार, एस आर बी 10 2 विद्यालय लखौरा में प्राचार्य अंशुमान शर्मा, बरवा पंचायत भवन में मुखिया सीमा देवी ने झंडोत्तोलन किया।
लखौरा मोहरा टोला में डा. अजय शंकर, बरवा पूर्वी प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक रिजवानुल्लाह , मध्य विद्यालय लखौरा में प्रधानाध्यापक श्याम रवि, क्लिनिक पर डा. मनोहर कुमार, लखौरा पीएनबी बैक में रविरंजन कुमार गुप्ता, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक में राधा कुमारी, एसबीआई में मुकेश कुमार ने झंडोतोलन किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।