ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमठ की जमीन पर जमाया कब्जा,केस दर्ज

मठ की जमीन पर जमाया कब्जा,केस दर्ज

मधुबन। मधुबन थाने के भगवानपुर ग्राम के मठ की एक बीघा जमीन पर कब्जा

मठ की जमीन पर जमाया कब्जा,केस दर्ज
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 11 May 2021 03:25 AM
ऐप पर पढ़ें

मधुबन। मधुबन थाने के भगवानपुर ग्राम के मठ की एक बीघा जमीन पर कब्जा जमा लिया गया है। इस मामले में कबीर पंथ मठ के अध्यक्ष राम नरेश दास ने मधुबन थाने में एफआईआर दर्ज करायी है। थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बताया कि इस मामले में भगवानपुर ग्राम के महेन्द्र साह,श्रीभगवान साह,विनोद साह,प्रमोद साह,सुरेश साह,सिकिन्द्र साह,सिरौली ग्राम के अशोक साह व जयनारायण साह पर मठ की जमीन पर कब्जा जमाने का आरोप लगाया गया है। एफआईआर में महंथ ने कहा है कि गत 27 अर्पैल की रात्रि में मठ की एक बीघा जमीन पर उनलोगों ने कब्जा जमा लिया। उक्त जमीन के कुछ हिस्से पर दो मरई का घर बना लिया गया है व शेष जमीन के हिस्से को जोत लिया गया है। जबकि यह जमीन वर्षों से मठ के अधीन है। उनलोगों द्वारा मठ का सामान भी लूट लिया गया। कहा है कि इस जमीन को महेन्द्र साह के पूर्वजों ने वर्षों पूर्व दान में दिया है। इस जमीन का पर्चा श्रीभगवान साह ने अपने नाम से कटवा लिया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन की जा रही है। नि.सं.

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें