Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीMeeting on Fertilizer Sales and Regulations Held in Motihari

किसानों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराएं उर्वरक

मोतिहारी। हिंदुस्तान संवाददाता जिले के सभी थोक उर्वरक विक्रेता व विभिन्न कंपनी के क्षेत्रीय

किसानों को निर्धारित मूल्य पर उपलब्ध कराएं उर्वरक
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 4 Nov 2024 10:49 PM
share Share

मोतिहारी। हिंदुस्तान संवाददाता जिले के सभी थोक उर्वरक विक्रेता व विभिन्न कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारियों के साथ जिला सभागार में सोमवार को बैठक हुई। बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी मनीष कुमार सिंह के द्वारा रबी मौसम में उर्वरक की बिक्री व सुगमतापूर्वक निर्धारित मूल्य पर किसानों तक उर्वरक पहुंचाने के संबंध में चर्चा की गई। सभी थोक उर्वरक विक्रेताओं को जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा निदेशित किया गया कि उर्वरक बिक्री में उर्वरक के साथ कोई भी अन्य प्रोडक्ट टैग्ड करके नहीं दिया जाय। अगर किसी भी खुदरा उर्वरक विक्रेता द्वारा यह शिकायत की जाती है कि उन्हें जबरदस्ती उर्वरक के साथ अन्य प्रोडक्ट टैग्ड किया जा रहा है तो वैसे थोक उर्वरक विक्रेता को चि्ह्तित करते हुए उर्वरक नियंत्रण आदेश 1985 के सुसंगत धाराओं के तहत कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सभी खुदरा उर्वरक विक्रेताओं को निदेशित किया गया कि सभी विक्रेता सरकार के निर्धारित मूल्य पर ही उर्वरक की बिक्री करें। वहीं जिला कृषि पदाधिकारी द्वारा सभी कृषि समन्वयक, प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकार को निदेशित किया गया कि सभी कर्मी अपने आवंटित प्रतिष्ठान पर नियमित रूप से उपस्थित रहकर सरकार के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत उर्वरक की बिक्री व सतत् निगरानी रखना सुनिश्चित करें। मौके पर थोक उर्वरक विक्रेता,कंपनी के क्षेत्रीय पदाधिकारी, सहायक निदेशक प्रक्षेत्र शिव शंभु कुमार सहित अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें