पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था का निर्देश
मोतिहारी में शनिवार को विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों और बीईओ की बैठक हुई। बैठक में डीपीओ माध्यमिक शिक्षा ने छात्र कोष, मासिक परीक्षा मूल्यांकन, विद्यालय सौंदर्यीकरण, पेयजल और शौचालय व्यवस्था...
मोतिहारी,निप्र। जिले के राजकीय, राजकीयकृत, परियोजना, उत्क्रमित माध्यमिक, उच्च माध्यमिक, सहायता प्राप्त माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों व बीईओ की बैठक शनिवार को शहर के महात्मा गांधी प्रेक्षागृह में आयोजित हुई। बैठक को संबोधित करते हुए डीपीओ माध्यमिक शिक्षा नित्यम कुमार गौरव ने विभिन्न मुद्दों पर दिशा-निर्देश दिये। इस दौरान, विद्यालय में संचालित छात्र कोष-विकास कोष का वित्तीय वर्ष 2023-24 का मदवार व्यय का विवरण व आगामी लक्ष्य पर चर्चा हुई। विद्यालय में संचालित मासिक परीक्षा के मूल्यांकन पर भी चर्चा की गयी। विद्यालयों के सौंदर्यीकरण, पेयजल, शौचालय की समुचित व्यवस्था व आवश्यकता की समीक्षा की गयी। स्कूलों में प्रयोगशालाओं के बेहतर संचालन में होने वाली कठिनाईयों,इसके सौंदर्यीकरण व उपकरण कीआवश्यकता पर चर्चा की गयी। आईसीटी लैब के बेहतर संचालन को लेकर दिशा-निर्देश दिया गया। शिक्षक-शिक्षके त्तर कर्मियों के पदस्थापना विवरणी की भी समीक्षा की गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।