ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीदवा खाने को याद दिलाएगा मर्म बॉक्स

दवा खाने को याद दिलाएगा मर्म बॉक्स

मोतिहारी | नगर संवाददाता सवास्थ्य विभाग (यक्ष्मा) के द्वारा जीत कार्यक्रम के तहत ...

दवा खाने को याद दिलाएगा मर्म बॉक्स
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 18 Oct 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी | नगर संवाददाता

सवास्थ्य विभाग (यक्ष्मा) के द्वारा जीत कार्यक्रम के तहत सोमवार को मर्म बॉक्स और 99 डॉट्स का पायलट प्रोजेक्ट का उदघाटन किया गया । यह प्रोजेक्ट पूर्णिया और मोतीहारी में शुरू किया गया है। अगर यह तकनीक पायलट जिला में सफल होता है तो अन्य जिलों में भी लागू किया जाएगा। बताते हंै कि पहले जिले के क्षय रोगी टीबी आरोग्य साथी एप द्वारा अपनी प्रगति रिपोर्ट देखा करते थे लेकिन अब मेडिकेशन इवेंट एंड मॉनिटर मरीज को रिमाइंडर (मर्म) बॉक्स के माध्यम से दवा खाने के लिये याद दिलाने का काम करेगा।

जिला यक्ष्मा कार्यालय में संचारी रोग पदाधिकारी डॉ रणजीत कुमार राय और जीत कार्यक्रम के जिला समन्वयक रंजन कुमार वर्मा के द्वारा टीबी रोगियों को जीत कार्यक्रम के अंतर्गत मर्म बॉक्स देकर इस पायलट प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। वहीं सीडीओ डॉ राय ने टीबी के मरीजों से अपील करते हुये कहा कि टीबी एक प्रकार की बहुत पुरानी एवं जटिल रोग है लेकिन इसका इलाज भी संभव है। यदि रोगी सही समय से और पूरा कोर्स तक दवा खायें, तो यह बीमारी बिल्कुल ठीक हो सकती है। टीबी रोगियों को दवा लेने में किसी प्रकार की कठिनाई न हो इसके लिये जिले के सभी पीएचसी में जांच से लेकर दवा तक कि सुविधाएं नि:शुल्क उपलब्ध है। भारत सरकार द्वारा टीबी मुक्त भारत का लक्ष्य 2025 रखा गया हैं। इसके लिये एनटीईपी के कर्मचारियों द्वारा और प्राइवेट सेक्टर में जीत के कर्मचारियों द्वारा टीबी पर पूरा मुहिम चलाया जा रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें