पहाड़पुर में डस्टबिन से वंचित रह गई कई पंचायतें
पहाड़पुर। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के सोलह पंचायतों में अबतक पांच पंचायतों...

पहाड़पुर। लोहिया स्वच्छता अभियान के तहत प्रखंड के सोलह पंचायतों में अबतक पांच पंचायतों का चयन किया गया है। जिसके अंतर्गत ठोस व तरल कचरा अपशिष्ट प्रबंधन इकाई का निर्माण करा कर नियमित रूप से कचरा उठाव कराना है। जबकि विगत पंचायत चुनाव से पूर्व कई पंचायतों के कुछ वार्डों में डस्टबीन का वितरण किया गया था। जिसमें कई वार्ड डस्टबीन से वंचित रह गए थे।साथ ही कचरा उठाव की समुचित व्यवस्था नहीं होने की वजह से सरकार की योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पाया। बीडीओ दीपक राम ने बताया कि पूर्व में कोटवा पंचायत पंचायत का चयन किया गया है। उक्त पंचायत के सभी वार्डो में डस्टबीन का वितरण किया जा चुका है। नियमित रूप से कचरा उठाव के लिए ठेला व ई रिक्शा का प्रबंध किया गया है। ठोस व तरल कचरा अपशिष्ट प्रबंधन इकाई सुचारू रूप से कार्य कर रहा है।चार पंचायत दक्षिणी नोनेया, पश्चिमी सिसवा,पूर्वी सरेया व इनारवाभार का चयन किया गया है।
