जेल अधीक्षक बनने के बाद केसरिया पहुंचे मनीष का हुआ स्वागत
केसरिया। निज संवाददाता जेल अधीक्षक बनने के बाद मनीष कुमार पहली बार गुरुवार को
केसरिया। निज संवाददाता जेल अधीक्षक बनने के बाद मनीष कुमार पहली बार गुरुवार को अपने कढ़ान स्थित घर पहुँचे। जहाँ स्वजनों व ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया। इससे पहले घर जाने के क्रम में केसरिया के पीताम्बर चौक पर क्षेत्रवासियों ने मनीष को अंगवस्त्र देकर व पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। मनीष बीपीएससी की 69 वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा में 37 वीं रैंक पाकर जेल अधीक्षक बने हैं। वे वर्तमान में वित्त विभाग अंतर्गत पटना कमिश्नरी में सहायक अंकेक्षण पदाधिकारी के पद पर कार्यरत हैं। मनीष कढ़ान निवासी सेवानिवृत्त सैनिक बैधनाथ राय व गृहणी चंपा देवी के पुत्र हैं। इनका बड़ा भाई सेना में कार्यरत है। वहीं छोटा भाई एमबीबीएस अंतिम वर्ष का छात्र है। जबकि एक भाई घर पर रहकर खेती-गृहस्थी करते हैं।स्वागत के मौके पर सीताराम यादव, लव कुमार यादव, पंसस नरेंद्र कुमार, संजय कुमार यादव, रामाधार राय, पूर्व मुखिया बच्चूलाल राय, पंसस नितेश चंद्रवंशी, राजन यादव, अनिल यादव सहित अन्य लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।