ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीस्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र पर करें आवश्यक व्यवस्था

स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र पर करें आवश्यक व्यवस्था

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एमएस कॉलेज स्थित चार विधानसभा हरसिद्धि , मधुबन , रक्सौल व गोविंदगंज के स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण...

स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र पर करें आवश्यक व्यवस्था
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 04 Oct 2020 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने एमएस कॉलेज स्थित चार विधानसभा हरसिद्धि , मधुबन , रक्सौल व गोविंदगंज के स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का निरीक्षण किया। साथ ही परीक्षा भवन में अवस्थित तीन विधानसभा सुगौली ,नरकटिया व मोतिहारी के स्ट्रांग रूम व मतगणना केंद्र का जायजा लिया । इस दौरान डीएम ने भवन निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जिला स्कूल में ढाका व चिरैया का स्ट्रांग रूम होगा और वहीं उसकी मतगणना होगी । एलएनडी कॉलेज में कल्याणपुर ,केसरिया व पिपरा विधानसभा का स्ट्रांग रूम और मतगणना केंद्र होगा । इसके लिए भी आवश्यक व्यवस्था का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण कार्य को दिया ।

उन्होंने कहा कि तीन व सात नवम्बर को मतदान होना है। इसकी आवश्यक तैयारी को लेकर निरीक्षण किया गया। वाहन कोषांग के बारे में भी अधिकारियों को निर्देश दिया गया। निरीक्षण के दौरान डीएम के साथ सहायक समाहर्ता समीर सौरभ, अनुमंडल पदाधिकारी सदर प्रियरंजन राजू, जिला कोषागार पदाधिकारी राकेश कुमार, उप निर्वाचन पदाधिकारी द्वारिका रविदास, अवर निर्वाचन पदाधिकारी , डीपीआरओ बी मंडल, कार्यपालक अभियंता भवन निर्माण विभाग, सहायक अभियंता वकनीय अभियंता समेत प्रशासनिक अधिकारी आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें