ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमताधिकार के प्रयोग के लिए किया जागरुक

मताधिकार के प्रयोग के लिए किया जागरुक

मोतिहारी। ण्क संवाददाता जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा...

मताधिकार के प्रयोग के लिए किया जागरुक
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 25 Jan 2022 10:22 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी। ण्क संवाददाता

जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम शीर्षत कपिल अशोक द्वारा नगर भवन में 12 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस 2022 के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय समारोह का उद्घाटन किया गया । मतदाता दिवस पर निर्वाचन को समावेशी ,सुगम व सहभागिता पूर्ण बनाने के लिए भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य चुनाव आयुक्त के संदेशों को प्रोजेक्टर के माध्यम से दिखाया गया।डीएम द्वारा मतदाताओं को शपथ भी दिलाई गई । हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे । स्वतंत्र , निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर , धर्म,वर्ग,जाति, समुदाय ,भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी के नेतृत्व में विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम 2022 के दौरान निर्वाचक नियमावली,प्रबंधन व उसके गुणवत्ता को सुदृढ़ बनाने में बहुमूल्य योगदान के लिए निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी,रक्सौल 10 सहअनुमंडल पदाधिकारी रक्सौल को बेस्ट निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के रूप में मुख्य सचिव बिहार के द्वारा उन्हें पुरस्कृत किया गया । डीएम ने कहा कि जिलेभर में पुरुष की कुल संख्या 38,62,745 , महिला की संख्या 37,34,601 कुल जनसंख्या 75,97,346 है । जिसमें पुरुष मतदाता 18,71,220 ,महिला मतदाता 16,67,423, थर्ड जेंडर की संख्या 105 है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें