छठ बाद प्रदेश लौटने लगे प्रवासी, ट्रेनों में बढ़ी भीड़
छठ पर्व के बाद मोतिहारी में नौकरी पेशा लोग, छात्र और प्रवासी मजदूर घर लौटने लगे हैं, जिससे लंबी दूरी की मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में भारी भीड़ हो रही है। कन्फर्म बर्थ की कमी के कारण यात्रियों को...
मोतिहारी, मोतिहारी प्रतिनिधि। छठ बाद प्रदेश लौटने वाले नौकरी पेशा लोगों, छात्र-छात्राओं व प्रवासी मजदूरों के चलते लम्बी दूरी की सभी मेल एक्सप्रेस ट्रेनों में यात्रियों की भारी भीड़ हो रही है। जैसे तैसे प्रदेश से दीपावली व छठ के मौके पर घर आने वाले लोग अब पुन: रोजी रोजगार की तलाश में प्रदेश लौटने लगे हैं। बाहर जाने वालों के भीड़ की वजह से मोतिहारी रूट से चलने वाली लम्बी दूरी की एक-दो ट्रेनों को छोड़कर अधिकांश ट्रेनों में पूरे नवम्बर तक कन्फर्म बर्थ उपलब्ध नहीं है। इस रूट से मुजफ्फरपुर व आनन्द विहार के बीच केवल एक क्लोन स्पेशल ट्रेन संचालित है। स्पेशल ट्रेनों के कमी की वजह से यात्रियों को कन्फर्म टिकट के लिए काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रेनों में खचाखच भीड़ की वजह से प्रवासी मजदूर ट्रेवल्स एजेंसियों को मनमाना किराया देकर बस से दिल्ली, हरियाणा व पंजाब आदि राज्यों के लिए पलायन कर रहे हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।