Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLocal Police Arrests Hawala Trader with 9 Lakh Nepali Currency

आदापुर में छापेमारी के दौरान नौ लाख रुपये नेपाली करेंसी के साथ कारोबारी गिरफ्तार

हरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर एक हुंडी कारोबारी को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से लगभग नौ लाख नेपाली करेंसी बरामद हुई है। गिरफ्तार व्यक्ति की पहचान रजत कुमार (19) के रूप में हुई है। इस...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 13 Oct 2025 03:08 AM
share Share
Follow Us on
आदापुर में छापेमारी के दौरान नौ लाख रुपये नेपाली करेंसी के साथ कारोबारी गिरफ्तार

आदापुर, एक संवाददाता। स्थानीय हरपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर की गयी छापेमारी के दौरान करीब नौ लाख नेपाली करेंसी के साथ एक हुंडी कारोबारी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार कारोबारी के पास से नकद राशि के साथ एक एंड्रॉयड मोबाइल भी बरामद किया गया है। इस आशय की पुष्टि करते हुए थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि रविवार को गुप्त सूचना मिली कि एक व्यक्ति काला बैग में नेपाली रुपये लेकर थाना क्षेत्र के सैनिक रोड से हुंडी हवाला का कारोबार कुछ लोगों के साथ मिलकर करनेवाला है। उक्त सूचना के सत्यापन के लिए वरीय अधिकारियों के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापेमारी की गयी तो एक व्यक्ति को कुल आठ लाख, अट्ठासी हजार , चार सौ रुपये नेपाली करेंसी व एक मोबाइल के साथ पकड़ा गया।

नोट बरामदगी में एक हजार के पांच सौ अदद, पांच सौ रुपये के पांच सौ सोलह, सौ रुपये के तीन सौ व पचास रुपये के आठ सौ रुपये नेपाली करेंसी शामिल है। साथ ही युवक के पास से एक का रेडमी मोबाइल भी बरामद किया गया। इस टीम में डीएसपी मनीष आनंद, पुलिस अंचल निरीक्षक ई. रंजय कुमार, सीएपीएफ के ई. अजीत कुमार, थानाध्यक्ष राहुल कुमार, एसआई उतम कुमार, नसीम हैदर, कांस्टेबल धर्मनाथ कुमार सदल- बल शामिल हुए। गिरफ्तार कारोबारी की पहचान श्यामपुर बाजार निवासी रजत कुमार(19 ) के रूप में हुई है। इस कार्रवाई से नेपाली नोटों के बट्टा के कारोबारियों के बीच हड़कम्प है। चुनावी आचार संहिता के बीच इतने बड़े मात्रा में विदेशी करेंसी की बरामदगी से सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गयी हैं।