Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLJP R Holds Review Meeting in Sugouli with Key Leaders Present
लोजपा आर की हुई समीक्षा बैठक

लोजपा आर की हुई समीक्षा बैठक

संक्षेप: सुगौली में लोजपा (आर) कार्यालय में एक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजदेव पासवान ने की। इसमें कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए और संगठन की गतिविधियों की समीक्षा की गई। विभिन्न...

Wed, 13 Aug 2025 02:40 AMNewswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारी
share Share
Follow Us on

सुगौली। प्रखंड लोजपा (आर) कार्यालय में मंगलवार को समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष राजदेव पासवान ने की तथा मंच संचालन प्रखंड लोजपा अध्यक्ष अजीत पासवान ने किया। बैठक में जिला प्रभारी आलोक श्रीवास्तव, जिला महासचिव दशरथ कुमार एवं युवा जिला अध्यक्ष मनप्रीत ठाकुर सहित कई वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में संगठन की गतिविधियों की समीक्षा के साथ-साथ पूर्व समिति पर चर्चा की गई। बैठक में विभिन्न प्रखंड प्रकोष्ठ के अध्यक्षों को प्रभार और पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिसमें संसदीय बोर्ड अध्यक्ष उमेश भारती,पंचायती राज प्रकोष्ठ अध्यक्ष प्रदूमन झा,व्यवसायिक प्रकोष्ठ नगर अध्यक्ष संतोष सर्राफ,लेबर सेल प्रकोष्ठ अध्यक्ष कमलेश झा,अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ अध्यक्ष ताहिर हुसैन आदि प्रमुख थे।

LiveHindustan को अपना पसंदीदा Google न्यूज़ सोर्स बनाएं – यहां क्लिक करें।

मौके पर प्रधान महासचिव रमेश सर्राफ,सचिव टिंकू मिश्रा, शिवम तिवारी,नगर अध्यक्ष आदित्य कुशवाहा,दिलिप पासवान, रंजन पासवान एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे।