ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीलाइव सेशन का किया गया आयोजन

लाइव सेशन का किया गया आयोजन

बाराचकिया | निज संवाददाता अनुमंडल क्षेत्र के चार प्रखंडों सहित जिले के सरकारी एवं...

लाइव सेशन का किया गया आयोजन
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 25 Oct 2021 11:40 PM
ऐप पर पढ़ें

बाराचकिया | निज संवाददाता

अनुमंडल क्षेत्र के चार प्रखंडों सहित जिले के सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक, शिक्षक, अभिभावक, छात्र व छात्राओं ने रविवार को केंद्रीय व्यवसायिक शिक्षा प्रभाग अन्तर्गत आयोजित लाइव सेशन सत्र में भाग लिया।

फिट इंडिया के बिहार व झारखंड के मास्टर ट्रेनर सतनजीब झा ने बताया कि नई शिक्षा नीति में शिक्षा को घर घर तक पहुंचाने के लिए विशेष व्यवस्था की गई है। इस नीति को धरातलीय रूप देने के लिए त्वरित कार्रवाई की जा रही है। वहीं लाइव सेशन में जिस विद्यालयों के द्वारा अब तक बच्चों का नॉमिनेशन फिट इन्डिया क्विज के लिए नहीं किया गया है, उन विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों को अविलंब बच्चों का ऑनलाइन पंजीयन कराने का निर्देश दिया गया। उन्होंने बताया कि फिट इंडिया क्विज के लिए टेलीग्राम पर नया समूह बनाया गया है, जिसका उद्देश्य सर्वाधिक बच्चों को क्विज का अभ्यास कराना है। जिले के सभी विद्यालयों में कार्यरत शारीरिक शिक्षकों को बच्चों को क्विज की तैयारी कराने का निर्देश दिया गया है। फिट इंडिया क्विज खेलो इंडिया का प्रदेश स्तर पर प्रतियोगिता जनवरी-फरवरी में संभावित है। फिट इंडिया क्विज के परीक्षा से संबंधित जिले के सभी विद्यालयों के प्रधान शिक्षकों के मोबाइल व ईमेल पर लिंक भेजा जाएगा। इस संबंध में जिला सहायक कार्यक्रम पदाधिकारी संजीत कुमार ने बताया कि खेलो इन्डिया का प्लेटफार्म बहुत बड़ा है, जिसमें कैरियर की अपार संभावनाए हंै। इसलिए शीघ्र ही बच्चों को स्पोर्ट्स करेक्टरिया का प्रशिक्षण कराया जाएगा, जिसमें बच्चों को वीडियो के माध्यम से योग खेल आहार की जानकारी दी जाएगी, स्पोर्ट्स के प्रति नकारात्मक भाव रखने वाले बच्चो में सकारात्मक सोच विकसित करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम विद्यालय में आयोजित किया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें