ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमोतिहारी में पचास पैनल अधिवक्ताओं की सूची जारी

मोतिहारी में पचास पैनल अधिवक्ताओं की सूची जारी

मोतिहारी (वि.स) जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पैनल अधिवक्ताओं की चयन प्रक्रिया पूर्ण...

मोतिहारी में पचास पैनल अधिवक्ताओं की सूची जारी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीTue, 27 Apr 2021 05:41 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतिहारी (वि.स) जिला विधिक सेवा प्राधिकार ने पैनल अधिवक्ताओं की चयन प्रक्रिया पूर्ण कर लिया है। जिला विधिक सेवा प्राधिकार के चेयरमैन सह जिला जज परशुराम सिंह यादव एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव मनोज कुमार सह सब जज अष्टम के संयुक्त हस्ताक्षर से चयनित पचास पैनल अधिवक्ताओं की सूची सोमवार को जिला विधिक सेवा प्राधिकार के नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित कर दिया गया है एवं एक प्रति विधिज्ञ संघ को भेज दिया है जिसे विधिज्ञ संघ ने अपने नोटिस बोर्ड पर चस्पा दिया है। विधिक सेवा प्राधिकार के सहायक अरुणेश कुमार ने बताया कि चयनित अधिवक्ता नोटिस बोर्ड पर प्रकाशित सूची में अपना देख सकते हैं एवं सोशल डिस्टेंस का पालन करते हुए अपना व्हाट्स ऐप नम्बर एवं मोबाइल नम्बर कार्यालय में उपलब्ध करा सकते हैं। ग़ौरतलब हो कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्कालीन सचिव अमित कुमार दिक्षित की देखरेख में दो माह पूर्व पैनल अधिवक्ताओं की चयन प्रक्रिया प्रारंभ की गई थी ।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें