ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारी एलआईसी एजेंटों ने किया प्रदर्शन

एलआईसी एजेंटों ने किया प्रदर्शन

सिकरहना। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर ढाका एलआईसी अभिकर्ताओं ने कार्यालय के गेट...



एलआईसी एजेंटों ने किया प्रदर्शन
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 02 Aug 2021 07:01 PM
ऐप पर पढ़ें

सिकरहना। अपनी पांच सूत्री मांगों को लेकर ढाका एलआईसी अभिकर्ताओं ने कार्यालय के गेट पर काला बिल्ला लगाकर विरोध प्रदर्शन किया। अभिकर्ता संघ के लियाफी सचिव ब्रजकिशोर नारायण ने बताया कि कोविड के दौरान अभिकर्ताओं ने अपनी जान की बाजी लगाकर अपने कर्तव्य का निर्वहन किया, जिसमें कई ने अपनी जान भी गंवायी। लेकिन प्रबंधक ने उनके प्रति कोई भी सहानुभूति नहीं दिखायी। जिसके फलस्वरूप केन्द्रीय नेतृत्व के आह्वान पर प्रत्येक माह के 15 व 30 तारीख को अभिकर्ता विश्राम पर रहेंगे। इनकी मांगों में कोविड से अभिकर्ता की हुयी मृत्यु की दशा में उनके परिवार को एक करोड़ रुपये की राशि देने, अभिकर्ता के बच्चे की आयु 25 वर्ष होने तक दस हजार रुपये मासिक पेंशन देने, ग्राहकों को कोविड काल के तीन माह का ब्याज माफ करने, आइआरडीए के नोटिफिकेशन के अनुसार कमीशन का भुगतान करने की मांगें शामिल है। लियाफी अध्यक्ष ललन तिवारी, सचिव ओमप्रकाश पांडेय, संजय कुमार सिंह, साकेत झा, गोपाल कुमार, रामबिलास प्रसाद, नागेन्द्र कुमार, मो. शमीम, पंकज कुमार सिंह, धर्मेश कुमार आदि शामिल थे।

पदाधिकारियों का हुआ चुनाव:

सिकरहना। सिकरहना चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ढाका की बैठक में सर्वसम्मति से चैम्बर के पदाधिकारियों व कार्यकारिणी का चुनाव किया गया, जिसमें ई. किशोर कुमार को अध्यक्ष, मो. नैयर आजम, मो. गन्नी हैदर गन्नी को उपाध्यक्ष, मो. नुरैन को सचिव, बब्लू कुमार सिंह, मो. जमील अख्तर को सह सचिव, विश्वमोहन कुमार मुन्ना को कोषाध्यक्ष, मो. एजाज को उप कोषाध्यक्ष चुना गया। विशेषाधिकार समिति संरक्षक मंडल में उदय नारायण आर्य, बिरेन्द्र प्रसाद, मो. तबरेज अनवर, मीडिया प्रभारी अभिषेक कुमार गुड्डु को बनाया गया, जबकि कार्यकारिणी सदस्य में मनोरंजन कुमार सिंह, महेश प्रसाद, हामिद एकबाल, मो. अबरार आलम, हरेन्द्र सिंह, नवल सिंह का चयन किया गया। ढाका के व्यवसायियों ने हर्ष जताते हुए कहा है कि पदाधिकारियों के माध्यम से व्यवसायियों की समस्याओं का समाधान हो पायेगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें