Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीLand Dispute Leads to Arrests in Semra Village Dhaka Four Sent to Judicial Custody

मारपीट मामले में चार गिरफ्तार, भेजा गया जेल

सोमवार को ढाका थानान्तर्गत सेमरा गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के दो-दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीTue, 13 Aug 2024 05:53 PM
हमें फॉलो करें

सिकरहना, निज संवाददाता। ढाका थानान्तर्गत सेमरा गांव में सोमवार को जमीनी विवाद में दो पक्षों के बीच हुयी मारपीट की घटना मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों की ओर से दो दो अभियुक्तों को गिरफ्तर कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया। मामले में एक पक्ष के ज्ञानचन्द साह व दूसरे पक्ष के भैरो साह ने एक दूसरे के समर्थकों पर मारपीट करने का आरोप लगाते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी थी। थानाध्यक्ष नीरज कुमार ने बताया कि मामले में एक पक्ष के ज्ञानचन्द साह, किशोरी साह व दूसरे पक्ष के भैरो साह व रमेश साह को गिरफ्तार किया गया, जिसे मंगलवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

ऐप पर पढ़ें