ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीपहाड़पुर व चिरैया में अगलगी की घटनाओं में लाखों की क्षति

पहाड़पुर व चिरैया में अगलगी की घटनाओं में लाखों की क्षति

प्रखंड के पश्चिमी सिसवा पंचायत के बवरिया गांव में शुक्रवार सुबह खाना बनाने के दौरान लगी आग से ग्यासुद्दीन मियां का आवासीय घर जल कर राख हो...

पहाड़पुर व चिरैया में अगलगी की घटनाओं में लाखों की क्षति
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 01 Jun 2019 12:02 AM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड के पश्चिमी सिसवा पंचायत के बवरिया गांव में शुक्रवार सुबह खाना बनाने के दौरान लगी आग से ग्यासुद्दीन मियां का आवासीय घर जल कर राख हो गया।

घर में रखा फर्नीचर, गहना, खाद्यान, खाना बनाने का बर्तन, कपड़ा, आदि सामान सहित दो बकरी का बच्चा जल कर मर गयी , जबकि एक गाय झुलस गई। जिससे करीब डेढ़ लाख की क्षति का अनुमान लगाया जाता है। ग्रामीणों के काफी मशक्कत व दमकल गाड़ी के आने बाद आग पर काबू पाया गया। ग्रामीणों के अनुसार पतलो ( ईख का सूखे पत्ता) से खाना बनाने के दौरान अचानक आग लग गयी। सीओ अभिषेक आनंद ने बताया कि सीआई रामशरण यादव व हल्का कर्मचारी हीरा राम को जांच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दे दिया गया है। जल्द ही पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता मुहैया करा दी जाएगी।

पचास हजार की संपत्ति जली : चिरैया। थाना क्षेत्र के महुआवा गांव में गुरुवार की रात आंधी आने के पूर्व एक आवासीय मकान मे खाना बनाने के दौरान आग लग गयी।जिसमें करीब 50 हजार रुपये की सम्पत्ति जलकर राख हो गयी है। घटना में पंचायत समिति सदस्य रामाशंकर सहनी के आवासीय मकान में रखा कपङा, बर्तन, अनाज सहित अन्य सामान जल गया है। पीड़ित ने इसकी सूचना थाना व अंचल को दे दिया है। इधर प्रखंड प्रमुख प्रतिनिधि अच्छेलाल यादव ने अंचल प्रशासन से सहायता राशि देने की मांग किया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें