कई उर्दू स्कूलों में चहारदीवारी नहीं होने से असुरक्षित महसूस करते हैं बच्चे
मधुबन प्रखंड में 5 उर्दू विद्यालय हैं, जिनमें से अधिकांश के पास चहारदीवारी नहीं है। प्राथमिक विद्यालय गुलाब खां के एचएम ने बताया कि यहां 408 बच्चे नामांकित हैं, लेकिन सुरक्षा की कमी के कारण बच्चे...
मधुबन,निज संवाददाता। मधुबन प्रखंड में 5 उर्दू विद्यालय हैं। प्राथमिक विद्यालय बीएमसी मकतब,प्राथमिक विद्यालय रानीपुर,प्राथमिक विद्यालय जितौरा उर्दू,प्राथमिक विद्यालय उर्दू कोइलहरा व प्राथमिक विद्यालय गुलाब खां उर्दू विद्यालय हैं। इन विद्यालयों में प्राथमिक विद्यालय रानीपुर व प्रा.वि.कोइलहरा को छोड़कर किसी भी विद्यालय के पास चहारदीवारी नहीं है। प्राथमिक विद्यालय गुलाब खां के एचएम अफसार आलम ने बताया कि इस स्कूल में 408 बच्चे नामांकित है। वर्ग कक्ष की भी कमी है। स्कूल के बच्चे सोहानी खातून,सादया प्रवीण,जुबैद आलम,तहजीद आलम खान आदि ने बताया कि स्कूल में चहारदीवारी नहीं होने से वे लोग असुरक्षित महसूस करते हैं। बीएमसी मकतब के एचएम अभय प्रकाश ने बताया कि इस विद्यालय में 179 बच्चे नामांकित हैं। किंतु चहारदीवारी नहीं है। प्राथमिक विद्यालय जितौरा उर्दू की एचएम अंजु आरा बेगम ने बताया कि विद्यालय में 170 बच्चे नामंकित हैं। चहारदीवारी का निर्माण हो रहा है। बताया गया कि कुछ उर्दू स्कूलों का भवन सड़क के किनारे होने से चहारदीवारी निर्माण करने की समस्या हो रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।