Lack of Boundary Walls in Urdu Schools Causes Disruption in Education आदापुर के दर्जनों विद्यालयों में बाउंड्री नहीं,शिक्षक परेशान, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsLack of Boundary Walls in Urdu Schools Causes Disruption in Education

आदापुर के दर्जनों विद्यालयों में बाउंड्री नहीं,शिक्षक परेशान

आदापुर के उर्दू विद्यालयों में बाउंड्री की कमी के कारण छात्रों को शैक्षणिक घंटों में परेशानी हो रही है। कई विद्यालयों में बाउंड्री ना होने से सुरक्षा प्रभावित हो रही है और उपद्रवी तत्वों द्वारा नुकसान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 29 Dec 2024 11:36 PM
share Share
Follow Us on
आदापुर के दर्जनों विद्यालयों में बाउंड्री नहीं,शिक्षक परेशान

आदापुर, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र के अधिकांश उर्दू विद्यालयों में बाउंड्री नहीं होने से छात्र छात्राओं को लगातार शैक्षणिक घंटों तक रोकने में शिक्षकों को काफी परेशानी होती है। प्रखंड के रामपुर उर्दू विद्यालय में उतर दिशा से बाउंड्री है किंतु दक्षिण दिशा से खुला है। वहीं, उमवि भवानीपुर मौजे,उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय मझरिया,उमवि उर्दू भकुराहिय सहित कई विद्यालयों में बाउंड्री नहीं होने से विद्यालय भवन और उपस्करों की सुरक्षा प्रभावित होती है।खुले मैदान होने से भवानीपुर मौजे के उमवि में स्थित शौचालयक गेट और दरवाजे को उपद्रवी तत्व काफी नुकसान पहुंचाते हैं।वही, उमवि ऊर्दू भकुरहिया में भूमि अभाव के कारण स्कूल का चहारदीवारी नहीं हो सका है।उमवि हरकटवा उर्दू में बाउंड्री है किंतु बाउंड्री वॉल काफी नीचे होने से बच्चे अक्सर फरार होते रहते हैं। उमावि उर्दू मझरिया में बाउंड्री वॉल नहीं होने तथा अलग अलग भवन होने से छात्र को छात्राओं वर्ग कक्ष में लंच ब्रेक के बाद रोकने के लिए काफी मशक्कत करने पड़ते है।वही, उमवि बखरी उर्दू के चहारदीवारी की स्थिति भी काफी जर्जर व पीछे से टूटा हुआ है। बीईओ हरेराम सिंह ने बताया कि वैसे विद्यालयों की सूचना विभागीय स्तर पर भेजी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।