चालक को चाकू मार किया घायल
मोतिहारी। एक संवाददाता मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट रोड में सिरसा के समीप ई...

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीFri, 17 Sep 2021 04:31 AM
ऐप पर पढ़ें
मोतिहारी। एक संवाददाता
मुफस्सिल थाने के मधुबनीघाट रोड में सिरसा के समीप ई रिक्शा चालक अनिल पंडित को चाकू गोदकर जख्मी कर दिया। वह शहर से ई रिक्शा चलाकर अपने गांव मधुबनीघाट लौट रहा था। जख्मी हालत में उसे इलाज के लिये पुलिस ने सदर अस्पताल में भर्ती कराया। चालक के बयान पर अज्ञात तीन बदमाशों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गयी है। चालक ने पुलिस को बताया है कि वह अपने गांव लौट रहा था तो सिरसा के समीप बाइक पर सवार तीन लोगों ने आगे से उसे घेर लिया। नाम पता पूछा और चाकू से हमला करने लगे। सड़क पर अन्य वाहनों के आने की रोशनी देखने पर तीनों फरार हो गए। वहीं से उसने पुलिस को सूचना दी।
