वाहन जांच में 694 वाहनों से कटा 8.34 लाख रुपए का चालान
मोतिहारी में चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के तहत 694 वाहनों से 8.34 लाख रुपए का चालान काटा गया है। बगैर नंबर प्लेट के 23 वाहनों को जब्त किया गया है। ऑपरेशन हेलमेट, नंबर प्लेट, नो पार्किंग, सीट...

मोतिहारी, निसं। जिले में चलाए जा रहे सघन वाहन जांच अभियान के दौरान 694 वाहनों से 8.34 लाख रुपए का चालान काटा गया है। इसके साथ ही बगैर नंबर प्लेट के 23 वाहनों को जब्त किया गया है। ऑपरेशन हेलमेट के तहत 5.53 लाख, ऑपरेशन नंबर प्लेट के तहत 11, 500 रुपए, नो पार्किंग वालों से 5 हजार, विदाउट सीट बेल्ट वालों से 10 हजार, ट्रिपल राइडिंग वालों से 68 हजार, विदाउट ड्राइविंग लाइसेंस वालों से 95 हजार, विदाउट इंशूरेंसवालों से 40 हजार सहित कुल 8.34 लाख रुपए का चालान काटा गया है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने गुरुवार को दी। उन्होंने बताया कि जिले में लगातार सघन वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत रोको-टोको चलाकर जांच की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।