ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीरेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण

रक्सौल,एक संवाददाता।पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के एजीएम तरूण प्रकाश ने गुरुवार को रक्सौल स्टेशन...

रेलवे स्टेशन का किया निरीक्षण
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीThu, 08 Jun 2023 11:51 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल,एक संवाददाता।पूर्व मध्य रेलवे हाजीपुर के एजीएम तरूण प्रकाश ने गुरुवार को रक्सौल स्टेशन का निरीक्षण किया। ओड़िसा के बालेश्वर स्थित बगनाहा बाजार स्टेशन पर कोरोमंडल ट्रेन हादसे के बाद देशभर में रेलवे के वरीय अधिकारियों के द्वारा अलग-अलग स्टेशन का निरीक्षण कर, सुरक्षा-व्यवस्था आदि का जायजा लिया जा रहा है,ताकि,इस रेल दुर्घटना की पुनरावृति न हो। इसी को ले कर गुरुवार को एजीएम तरूण प्रकाश रक्सौल पहुंचे थे। उनके साथ समस्तीपुर मंडल के डीआरएम आलोक अग्रवाल व मंडल के कई रेल अधिकारी मौजूद थे।

विशेष निरीक्षण यान से रक्सौल रेलवे जंक्शन पहुंचे एजीएम के द्वारा रक्सौल स्टेशन का गहन निरीक्षण किया।साथ ही कोचिंग डीपो का भी विस्तृत निरीक्षण किया । निरीक्षण के क्रम में उन्होंने मुख्य रूप से स्थानीय रेल अधिकारियों को निर्देशित किया कि यात्री सुविधा में किसी तरह की कोई कमी नहीं होनी चाहिए।भीषण गर्मी को देखते हुए स्टेशन पर ठंडे पानी का कुलर तथा उच्च श्रेणी प्रतिक्षालय में एसी आदि की व्यवस्था कराएं। इसी प्रकार रक्सौल कोचिंग डीपो में यात्री सुविधा से जुड़ी चीजें चार्जिंग प्वाइंट, शौचालय का फलश, नल का पानी, बोगियों में प्रकाश की व्यवस्था आदि के संबंध में सघन निगरानी का निर्देश दिया गया। रक्सौल स्टेशन के निरीक्षण करने के बाद एजीएम, डीआरएम के साथ विंडो ट्रॉली निरीक्षण करते हुए सिकटा के रास्ते नरकटियागंज को निकल गये।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें