ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीमहज एक हजार के लिए वृद्ध को किया जख्मी, मौत

महज एक हजार के लिए वृद्ध को किया जख्मी, मौत

पूर्वी चंपारण जिले के शंकरसरैया रामा सिंह टोला गांव में एक वृद्ध के द्वारा लिए गए उधार एक हजार रुपये लौटने में विलम्ब होने पर धारदार हथियार से वार कर पिटाई की गई। गंभीर स्थिति में जख्मी वृद्ध राजवंसी...

महज एक हजार के लिए वृद्ध को किया जख्मी, मौत
1/ 2महज एक हजार के लिए वृद्ध को किया जख्मी, मौत
महज एक हजार के लिए वृद्ध को किया जख्मी, मौत
2/ 2महज एक हजार के लिए वृद्ध को किया जख्मी, मौत
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 27 May 2018 06:11 PM
ऐप पर पढ़ें

पूर्वी चंपारण जिले के शंकरसरैया रामा सिंह टोला गांव में एक वृद्ध के द्वारा लिए गए उधार एक हजार रुपये लौटने में विलम्ब होने पर धारदार हथियार से वार कर पिटाई की गई। गंभीर स्थिति में जख्मी वृद्ध राजवंसी साह को इलाज के लिए पटना भर्ती कराया गया था। जहां उनकी रविवार की अहले सुबह मौत हो गयी। परिजन शव को शंकरसरैया चौक पर सड़क पर रख जाम कर दिया। जिससे मोतिहारी-कोटवा बाईपास रोड में करीब 3 घंटा आवागमन बाधित रहा। परिजन न्याय की मांग कर रहे थे। मृतक वृद्ध के पुत्र लखिन्द्र साह ने मामले में आवेदन देकर कहा है कि देवनाथ साह से एक हजार रुपया उनके पिता ने उधार लिया था। 24 मई को देवनाथ अपने दरवाजे के सामने घेरकर उनसे रुपये मांगा। उनके पिता ने दो-तीन दिन की मोहलत मांगी। इसी पर देवनाथ अपने परिजनों के साथ मिलकर मारपीट किया। धारदार हथियार से वॉर कर जख्मी कर दिया था। सड़क जाम की सूचना पर विधायक राजेन्द्र राम, बीडीओ कुमुद कुमार, थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार मिश्र मौके पर पहुच परिजनों को न्याय दिलाने के आश्वासन व सामाजिक सुरक्षा योजना से मृतक के परिजन को 20 हजार रुपये का चेक देकर जाम हटाया। थानाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि मामले में देवनाथ साह, छोटेलाल साह, शशि साह सहित पांच को नामजद आरोपित बनाया गया है। सभी आरोपित घर छोड़कर फरार है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें