ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीगांवों में केन्द्र की योजनाओं की देंगे जानकारी

गांवों में केन्द्र की योजनाओं की देंगे जानकारी

भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को मोतिहारी विधान सभा स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता विधान सभा प्रभारी डॉ. लालबाबू प्रसाद ने...

गांवों में केन्द्र की योजनाओं की देंगे जानकारी
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 26 Nov 2018 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

भाजपा जिला कार्यालय में रविवार को मोतिहारी विधान सभा स्तरीय बैठक हुई। अध्यक्षता विधान सभा प्रभारी डॉ. लालबाबू प्रसाद ने की।

बैठक को संबोधित करते हुए भाजपा प्रदेश मंत्री राजेश वर्मा ने वर्ष 2019 लोक सभा चुनाव के मद्देनजर कई विंदुओं पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 15 से 30 दिसंबर तक गांव-गांव जाकर कार्यकर्ता पार्टी व केन्द्र सरकार के द्वारा जनहित में जारी योजनाओं के बारे में चर्चा करेंगे। बिहार सरकार के पर्यटन मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि इसके लिए मोतिहरी विधान सभा में 6 रथ निकलेंगी।

जिसपर 6 प्रभारी अपनी टीम के साथ गांव-गांव तक जाकर मोदी सरकार के उपलब्धि के बारे में बताने का काम करेंगे। लोक सभा प्रभारी अखिलेश कुमार सिंह ने कहा कि भाजपा अपने कार्यकर्ताओं की बदौलत लोक सभा जीतेगी। मौके पर विधान पार्षद बबलु गुप्ता, जिलाध्यक्ष राजेन्द्र गुप्ता, अरूण यादव, प्रकाश अस्थाना, विनय वर्मा, रविभूषण श्रीवास्तव, योगेन्द्र प्रसाद, बहादुर प्रसाद, गुड्डु सिंह, कामेश्वर चौरसिया, गणेश कुमार सिंह सहित कई मौजूद थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें