Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsIncreased Demand for Khadi Flags and Caps Ahead of Independence Day in Motihari

स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में तिरंगे की बढ़ी मांग

स्वतंत्रता दिवस के लिए मोतिहारी में खादी के तिरंगों और टोपियों की मांग तेजी से बढ़ी है। विभिन्न संस्थाओं और युवाओं ने तिरंगे की खरीदारी की है। शहर के चौक-चौराहों पर तिरंगा और उसके स्टीकर की दुकानें...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीFri, 15 Aug 2025 12:31 AM
share Share
Follow Us on
स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले में तिरंगे की बढ़ी मांग

मोतिहारी, मोसं। स्वतंत्रता दिवस को लेकर नगर सहित जिले में खादी के बने तिरंगों वखादी टोपियों की डिमांड बहुत बढ़ गयी है। विभिन्न संस्थाओं से सम्बंधित लोग तथा युवा खादी के तिरंगों की खूब खरीदारी कर रहे हैं। तिरंगा फहराने के लिए नगर सहित जिले के स्कूलों, कॉलेजों व कार्यालयों में स्वतंत्रता दिवस मनाने की जरूरी तैयारियों को पूरा कर लिया गया है । चौक-चौराहों पर खुल गयी हैं दुकानें: नगर के चौक चौराहों पर तिरंगा तथा तिरंगे के स्टीकर की दुकानें खुल गयी हैं। दुकानों पर बच्चों के लिए तिरंगा बीस रुपये पीस से ले 50 रुपये पीस, रिबन 20 रुपये मीटर, स्टीकर छोटा पांच रुपये पीस,बड़ा स्टीकर 10 रुपये पीस की दर से बिक रहा है।

खादी भंडार ने की पांच सौ तिरंगे की आपूर्ति: खादी ग्रामोद्योग बोर्ड के मंत्री हरेन्द्र प्रसाद ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस को लेकर जिले के 12 बिक्री केन्द्रों मोतिहारी, कुसुमहवा, चिरैया, मधुबनी आश्रम, घोड़ासहन, कुंडवा चैनपुर, बड़कागांव, परसौनी कपूर, चकिया, अरेंराज व तुरकौलिया के जयसिंहपुर आदि बिक्री केन्द्रों पर कुल पांच सौ विभिन्न साईजों के तिरंगों व तीन सौ खादी टोपियों की आपूर्ति की गयी है। खादी टोपी प्रति पीस 75 रुपये की दर से व तिरंगा साईज के अनुसार तीन सौ रुपये पीस से लेकर 12 सौ रुपये पीस की दर से बिक रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।