ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीशादी ब्याह के मौसम में चीनी ने घटायी मिठास तो रुलाने लगा प्याज

शादी ब्याह के मौसम में चीनी ने घटायी मिठास तो रुलाने लगा प्याज

शादी ब्याह का मौसम पीक पर होने से महंगाई की मार उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ने लगी है। लिहाजा पिछले पंद्रह दिनों की तुलना में उपभोक्ताओं को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही...

शादी ब्याह के मौसम में चीनी ने घटायी मिठास तो रुलाने लगा प्याज
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 23 Jun 2018 12:04 AM
ऐप पर पढ़ें

शादी ब्याह का मौसम पीक पर होने से महंगाई की मार उपभोक्ताओं की जेब पर भारी पड़ने लगी है। लिहाजा पिछले पंद्रह दिनों की तुलना में उपभोक्ताओं को ज्यादा कीमत चुकानी पड़ रही है। इसमें महंगाई ने चीनी की मिठास घटा दी,तो प्याज उपभोक्ताओं को रुलाने लगी है। हरी सब्जियों के दाम भी छलांग लगा रहे हैं। थोक से ज्यादा खुदरा बाजार में चढ़े चीनी के दाम : थोक बाजार में चीनी शुक्रवार को 3600 रुपये प्रति क्विंटल बिकी। जबकि पिछले पंद्रह दिन पहले 3800 रुपये प्रति क्विंटल इसका रेट था। इस लिहाज से खुदरा बाजार में रेट कम रहना चाहिए था। लेकिन खुदरा बाजार में चीनी 40 रुपये प्रति किलो बिक रही थी। जबकि पिछले पंद्रह दिन पहले चीनी का रेट 32 रुपये प्रति किलो रहा। यानि खुदरा बाजार में पिछले दिनों की तुलना में प्रति किलो आठ रुपये ज्यादा कीमत उपभोक्ताओं को चुकानी पड़ रही है। हिन्दी बाजार के चीनी थोक व्यवसायी सरदार जगजीत सिंह का कहना है केन्द्र सरकार द्वारा चीनी मिल मालिकों को पैकेज देने से थोक बाजार में चीनी के मूल्यों में गिरवाट आयी है। लेकिन जब यह पूछे जाने पर कि खुदरा बाजार में इसका रेट ज्यादा क्यों है, तो उन्होंने बताया कि हो सकता है पुराना स्टॉक हो। इधर बलुआ टाल कुशवाहा नगर के खुदरा विके्रता राजन कुमार ने बताया कि प्रति किलो आठ रुपये चीनी का रेट बढ़ा है। बलुआ बाजार के विके्रता गुड्डू का कहना है कि कुछ दिन चीनी की आपूर्ति बंद होने से रेट में वृद्धि हुई है। आलू स्थिर तो प्याज के भाव लगा रहे छलांग : आलू का भाव थोक बाजार में 1500 रुपये रहा। पिछले पंद्रह दिनों से इसका दाम स्थिर है। वहीं खुदरा बाजार में आलू 18 रुपये प्रति किलो था। खुदरा बाजार में सबसे ज्यादा प्याज के भाव में प्रति किलो 6 रुपये प्रति किलो की दर से उछाल आया है। बलुआ बाजार में शुक्रवार को विके्रता शिवशंकर साह ने बताया कि प्याज का खुदरा रेट 20 रुपये प्रति किलो है,जबकि पिछले पंद्रह दिन पहले प्रति किलो 14 रुपये था। बाजार समिति के आलू-प्याज के थोक व्यवसायी मो.सफी ने बताया कि प्याज का रेट 1700 रुपये प्रति क्विंटल रहा,जबकि पिछले पंद्रह दिन पहले 900 रुपये क्विंटल प्याज बिका। दूसरे राज्यों में आपूर्ति से प्याज के भाव बढ़े हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें