रैपिड एंटीजेन टेस्ट में कोरोना निगेटिव है, मगर उस व्यक्ति में कोरोना का लक्षण है तो वैसे लोगों की दुबारा जांच ट्रूनेट से या मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज जांच के लिए उसी दिन सैंपल लेकर भेज जाएगा। इसकी शुरुआत कर दी गयी है। अब किसी व्यक्ति में एंटीजेन किट जांच में निगेटिव आता है। मगर उसमें कोरोना का लक्षण है तो जांच केंद्र पर काउंसलिंग कर रहे डॉक्टर उस व्यक्ति का कोरोना कंफर्मेशन के लिये सैंपल लेकर या तो ट्रू नेट से जांच के लिए मोतिहारी पर या फिर मुजफ्फरपुर भेजेंगे, ताकि कोरोना का कंफर्मेशन हो सके।बताते हैं कि अभी तक कोरोना जांच कराने गए लोगों की काउंसलिंग कर रहे डॉ. सुनिल कुमार ने करीब एक दर्जन लोगों का दुबारा जांच के लिए सेम्पल जांच केंद्र पर भेजा है । जिसकी जांच रिपोर्ट आज कल में मिल जाएगी। कोरोना नोडल इंचार्ज डॉ सुनील कुमार ने बताया कि टेस्ट को हर तरह से पुष्टि करने के लिए यह कदम उठाया गया है।
अगली स्टोरी