Hindi Day Celebrations at Sri Narayan Singh College with Speech Competition हिंदी को रोजगार व व्यवसाय की भाषा बनाने की जरूरत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsHindi Day Celebrations at Sri Narayan Singh College with Speech Competition

हिंदी को रोजगार व व्यवसाय की भाषा बनाने की जरूरत

मोतिहारी के श्री नारायण सिंह महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्राचार्य डॉ नवल किशोर बैठा ने कार्यक्रम की शुरुआत की और हिंदी भाषा के महत्व पर जोर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 14 Sep 2025 01:45 AM
share Share
Follow Us on
हिंदी को रोजगार व व्यवसाय की भाषा बनाने की जरूरत

मोतिहारी। शहर के श्री नारायण सिंह महाविद्यालय में हिंदी दिवस मनाया गया। इस अवसर पर भाषण प्रतियोगिता भी आयोजित की गई । कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ नवल किशोर बैठा ने दीप प्रज्वलन कर की । उन्होंने हिंदी भाषा को रोजगार और व्यवसाय की भाषा बनाने पर जोर दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी डॉ अमित कुमार सातनकर ने हिंदी साहित्य में उभर रही नवीन प्रवृत्तियों को बताया और कहा कि आज साहित्य में स्त्री, आदिवासी और दलित विमर्श पर लोगों का ध्यान जा रहा है । इस अवसर पर डॉ मनीष कुमार यादव ने भाषीय राजनीति किस प्रकार की जा रही है बताया।

निर्णायक मंडल में डॉ मनीष कुमार और डॉ वैभव शेखर शामिल थे। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर सपना कुमारी , द्वितीय पर चाहत किशोर व तृतीय पर जोया रही। इस कार्यक्रम में संदीप कुमार ,अरमान अली साहिल शुभम, शांभवी, नेहा खुशबू ,अर्पिता आदि स्वयंसेवक शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।