
ट्रॉफी गौरव यात्रा का खेल भवन में स्वागत
संक्षेप: मोतिहारी में मंगलवार को हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत किया गया। खेल भवन में डीएम सौरभ जोरवाल और अन्य अधिकारियों ने ट्रॉफी का स्वागत किया। यह टूर्नामेंट 29 अगस्त से 07 सितंबर 2025...
मोतिहारी, एप्र । हीरो एशिया कप 2025 की ट्रॉफी गौरव यात्रा का स्वागत मंगलवार को खेल भवन में किया गया। मौके पर डीएम सौरभ जोरवाल, नगर निगम के आयुक्त सौरभ सुमन यादव व जिला खेल पदाधिकारी शुभम कुमार आदि मौजूद रहे। बता दें कि खेल विभाग, बिहार, हॉकी एसोसिएशन ऑफ इंडिया, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण एवं हॉकी एसोसिएशन ऑफ बिहार के संयुक्त तत्वावधान में 29 अगस्त से 07 सितंबर 2025 तक नालंदा के राजगीर खेल परिसर में हीरो एशिया कप का आयोजन होना है। बिहार राज्य खेल प्राधिकरण के तरफ से आए ट्रॉफी गौरव यात्रा टीम के सदस्यों का स्वागत डीएम ने किया।

डीएम सौरभ जोरवाल ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा राजगीर में आयोजित हीरो एशिया कप 2025 में भारत, चीन, चीनी ताइपे, जापान, कोरिया, मलेशिया और ओमान की टीमें हिस्सा ले रही हैं, यह बिहार के लिए गौरव का पल है।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




