Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsHajipur-Sugauli New Rail Project Faces Land Acquisition Challenges

हाजीपुर सुगौली नई रेल परियोजना कई जगह है बाधित

हाजीपुर सुगौली नई रेल परियोजना फरवरी 2020 में शुरू हुई थी, लेकिन अधिकांश स्थानों पर काम बाधित है। रैयत उचित मुआवजे की मांग कर रहे हैं, जिसके कारण जिला प्रशासन भूअर्जित जमीन को मुक्त कराने का अभियान...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीThu, 16 Jan 2025 12:12 AM
share Share
Follow Us on

मोतिहारी, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हाजीपुर सुगौली नई रेल परियोजना फरवरी 2020 में ही शुरु हुई। कुछ स्थानों पर काम दिख रहा है लेकिन अधिकांश स्थानों पर काम वाधित है। काम वाधित होने का मुख्य वजह रैयतों ने अभी भूअर्जित जमीन पर कब्जा जमाया हुआ है। रैयत उचित मुआवजा की मांग कर रहे हैं। इस मसले पर जिला प्रशासन भी गंभीर है। वह अवैध कब्जा से भूअर्जित जमीन को मुक्त कराने का अभियान चलायेगी। डीएम सौरभ जोरवाल ने सदर व अरेराज एसडीओ को निर्देश दिया है कि भूअर्जित जमीन को खाली कराएं। हर हाल में वहां परियोजना का काम शुरु होना चाहिए। परियोजना में कुल रैयतों की संख्या है 5397

इस परियोजना में कुल रैयतों की संख्या 5397 है। 3201 रैयतों को भूअर्जित जमीन का मुआवजा दिया जा चुका है। 2331 रैयतों को मुआवजा नहीं मिला है। 861 मामले भूअर्जित जमीन के उचित मुआवजा को लेकर लारा कोर्ट मुजफ्फरपुर में चल रहा है। भूअर्जन कार्यालय में भुगतान को लेकर 66 मामले लंबित हैं।

इन प्रखंडों को परियोजना में किया गया है शामिल

केसरिया, कल्याणपुर, कोटवा, संग्रामपुर, अरेराज, हरसिद्धि, सुगौली व पहाड़पुर प्रखंडों को हाजीपुर सुगौली नई रेल परियोजना में शामिल किया गया है।

इन गांवों की भूअर्जित की गयी है भूमि

केसरिया के जगीरहा, बीजधरी माफी, बीजधरी निजामत, खापताजपुर, लोहरगांवा, सारंगपुर, बैसखवा, कल्याणपुर के गवन्द्री, पटना, मननपुर,यमुनापुर, कोटवा के डुमरा, अहिरौलिया, अमवा, भोमपतपुर, जसौली, संग्रामपुर के मुरली, मधुबनी, सुगौली के भटहां, श्रीपुर, बहुरुपिया, हरसिद्धि के जगापाकड़, रंजिता, बगहा, कनछेदवा, अरेराज के खजुरिया, बरवा, हरसिद्धि के चड़रहिया, सेवराहां, धीवाढ़ार, गडपुर, गोइठाहां, पकड़िया, दुदही, धनखैरवा, पहाड़पुर के सिसवा गांव से नई रेल परियोजना गुजरेगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें