ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीशिक्षक की अहमियत को समझे सरकार

शिक्षक की अहमियत को समझे सरकार

माध्यमिक शिक्षक संघ के अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि उनकी लड़ाई गरीबों की शिक्षा को बचाने की है। क्योंकि सरकारी...

शिक्षक की अहमियत को समझे सरकार
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSat, 29 Feb 2020 10:57 PM
ऐप पर पढ़ें

माध्यमिक शिक्षक संघ के अनिश्चितकालीन धरना पांचवें दिन शनिवार को भी जारी रहा। अध्यक्षीय संबोधन में जिला अध्यक्ष सीताराम यादव ने कहा कि उनकी लड़ाई गरीबों की शिक्षा को बचाने की है। क्योंकि सरकारी विद्यालयों में गरीबों के बच्चे पढ़ते हैं। गरीबों के शिक्षक जब संघर्षरत रहेंगे तो गुणात्मक शिक्षा को विद्यालयों में उतारना संभव नहीं हो पायेगा। जिला सचिव नवल किशोर सिंह ने कहा कि शिक्षकों को निरीह समझना उन्हें बर्खास्तगी व एफआईआर का धौंस दिखाना सरकार की असंवेदनशीलता की पराकाष्ठा है। सरकार को शिक्षक की अहमियत का समझना चाहिए । राज्य कार्यकारिणी सदस्य हरिश्चंद्र चौधरी ने कहा कि शिक्षक संघ मजबूत है। शिक्षक बेहाल हैं, इस हालत में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा की बात बेमानी है। संयुक्त सचिव नवल किशोर पासवान, रणजीत कुमार, असलम, सुनील कुमार, लोकेश कुमार पांडेय, अविनाश कुमार, शिक्षक नेता अरुण प्रकाश पांडेय, मुन्ना पांडेय, नवल किशोर पंडित, संतोष कुमार पटेल, प्रदीप कुमार, सुदिष्ट यादव, पंकज वर्मा, पुरुषोत्तम पांडेय, विजय कुमार, अरुणा कुमारी, कौशल किशोर पांडेय, लक्ष्मण प्रसाद आदि थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें