एक वर्ष में ही ध्वस्त हो गयी बीरता चौक-मदरसा चौक सड़क
घोड़ासहन बीरता चौक से मदरसा चौक तक की नवनिर्मित पीसीसी सड़क घटिया निर्माण का उदाहरण है। इस वर्ष बनी सड़क अब ध्वस्त हो चुकी है। बिना योजना के बनाई गई सड़क पर जल जमाव है और इसे मोटरेबल बनाने के लिए ईंट...
घोड़ासहन। निज प्रतिनिधि विभागीय राशि की बंदरबांट व घटिया निर्माण का नायाब नमूना बन गया है घोड़ासहन बीरता चौक से मदरसा चौक तक की नवनिर्मित पीसीसी सड़क। इस सड़क का निर्माण इस वर्ष ही किया गया है लेकिन अब यह बुरी तरह ध्वस्त हो घटिया निर्माण की पोल खोल रहा है। बिना किसी योजना के आनन फानन में जैसे तैसे ढलाई की गयी इस सड़क पर मदरसा चौक के निकट पिछले दो माह से बिना बरसात के ही भारी जल जमाव हो गया है। इस नव निर्मित सड़क पर व ईंट के टुकड़े व राबिस डाल कर मोटरेबल बनाने की कोशिश की जा रही है। ऐसे में इस सड़क की ढलाई पर लाखों की राशि खर्च करने का औचित्य क्या है। इस सड़क के घटिया निर्माण के सम्बंध में कोई भी अधिकारी कुछ भी प्रतिक्रिया देने से इंकार करते हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।