ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीएक साथ मिलेगा नियमित व मुफ्त राशन

एक साथ मिलेगा नियमित व मुफ्त राशन

अप्रैल माह का एक साथ नियमित व मुफ्त राशन मिलेगा। सभी डीलरों तक नियमित व मुफ्त राशन पहुंचाने में आपूर्ति विभाग जुटा है। राशन वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो,इसको लेकर सभी प्रखंडों में...

एक साथ मिलेगा नियमित व मुफ्त राशन
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीMon, 13 Apr 2020 05:43 PM
ऐप पर पढ़ें

अप्रैल माह का एक साथ नियमित व मुफ्त राशन मिलेगा। सभी डीलरों तक नियमित व मुफ्त राशन पहुंचाने में आपूर्ति विभाग जुटा है। राशन वितरण में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं हो,इसको लेकर सभी प्रखंडों में अधिकारियों की टीम बनायी गयी है। सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए राशन वितरण करने का निर्देश दिया गया है।

जिले में हैं 2515 जनवितरण प्रणाली दुकानदार: जिले में 2515 जनवितरण प्रणाली दुकानदार हैं। जिनके द्वारा लाभुकों के बीच राशन का वितरण किया जाएगा। लेकिन सरकार के निर्देश के अनुसार कोरोना वायरस के संक्रमण के फैलाव के खतरे को देखते हुए पॉस मशीन से राशन का वितरण नहीं होगा। मैनुअल तरीके से राशन लाभुकों को मुहैया कराया जाएगा। इसको लेकर खाद्य व उपभोक्ता संरक्षण विभाग द्वारा निर्देश दिया गया है।

8 लाख 47 हजार 273 हैं पीएचएच लाभुक: जिले में 8 लाख 47 हजार 273 पीएचएच लाभुक हैं। इतने लाभुकों के लिए प्रति माह 42 हजार 363 क्विंटल नियमित खाद्यान्न का आवंटन किया जाता है। इन्हें नियमित राशन प्रति यूनिट पांच किलो की दर से मुहैया कराया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें