Gang Arrested for Extortion in Motihari 5 Lakh Demand and Shooting Incident व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला धराया, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsGang Arrested for Extortion in Motihari 5 Lakh Demand and Shooting Incident

व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला धराया

मोतिहारी में कपड़ा व्यवसायी से 5 लाख रुपए की रंगदारी मांगने के मामले में कुंदन उपाध्याय नामक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। 28 अक्टूबर को व्यवसायी को व्हाट्सएप कॉल के जरिए रंगदारी मांगी गई थी। इसके...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSat, 28 Dec 2024 12:12 AM
share Share
Follow Us on
व्यवसायी से रंगदारी मांगने वाला धराया

मोतिहारी। कपड़ा व्यवसायी से पांच लाख रुपए रंगदारी मांगने के मामले में एक अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त चकिया थाना क्षेत्र के बांसघाट गांव निवासी कुंदन उपाध्याय है। उक्त जानकारी एसपी स्वर्ण प्रभात ने दी। उन्होंने बताया कि 28 अक्टूबर 2024 को चकिया थाना क्षेत्र के पूरन छपरा बाजार स्थित राजन वस्त्रालय के मालिक राजन कुमार को व्हाटसएप कॉल के माध्यम से पांच लाख रुपए की रंगदारी मांगी गई थी। इसके साथ ही दहशत फैलाने के उद्ेश्य से वस्त्रालय के सामने सड़क पर फायरिंग की गई थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर चकिया डीएसपी के नेतृत्व में गठित विशेष अनुसंधान दल द्वारा तकनीकी साक्ष्य के आधार पर 26 दिसंबर को संयुक्त छापेमारी कर घटना में संलिप्त अप्राथमिकी अभियुक्त कुंदन उपाध्याय को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के बाद उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।

पूर्व में तीन अभियुक्तों की हो चुकी है गिरफ्तारी

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि उक्त घटना में पूर्व में तीन अभियुक्तों को घटना में प्रयुक्त करीब 4 लाख कीमत के नेपाली पिस्टल व कारतूस के साथ 31 अक्टूबर को गिरफ्तार किया गया था, जिन्हें पूछताछ के बाद न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया था। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अप्राथमिकी अभियुक्त कुंदन उपाध्याय पर पूर्व से तीन कांड दर्ज है। इसमें आर्म्स एक्ट के दो तथा उत्पाद कांड का एक मामला दर्ज है।

पांच वारंटियों को गिरफ्तार कर भेजा हिरासत में

मधुबन। मधुबन पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाकर 5 वारंटियों को गिरफ्तार कर शुक्रवार को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया है। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष संजीव मौआर ने बताया कि न्यायिक हिरासत में भेजे गए वारंटी जितौरा कसबा टोला के ज्योतिक सहनी,बंजरिया ग्राम के रामदेव सहनी,फकरू राय,जितौरा ग्राम के सोनेलाल राय व पकड़िया टोला पलट ग्राम के वकील राय हैं। छापेमारी में एसआई नीति शर्मा,अनिल कुमार,पीएसआई नीतू राज,अमरजीत कुमार आदि सशस्त्र पुलिस बलों के साथ शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।