ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीसमाजसेवी पंडित काशी तिवारी की स्मृति में मुफ्त आंख जांच शिविर

समाजसेवी पंडित काशी तिवारी की स्मृति में मुफ्त आंख जांच शिविर

आदापुर विभूति पंडित काशी तिवारी स्मृति में गवारिया खुर्द गांव में मुफ्त नेत्र  व मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 150 लोगों की मोतियाबिंद की जांच हुई इसमें 30 लोगों की पहचान...

समाजसेवी पंडित काशी तिवारी की स्मृति में मुफ्त आंख जांच शिविर
मोतिहारी। हिन्दुस्तान टीमFri, 13 Mar 2020 03:19 PM
ऐप पर पढ़ें

आदापुर विभूति पंडित काशी तिवारी स्मृति में गवारिया खुर्द गांव में मुफ्त नेत्र  व मोतियाबिंद जांच शिविर का आयोजन किया गया । शिविर में 150 लोगों की मोतियाबिंद की जांच हुई इसमें 30 लोगों की पहचान मोतियाबिंद ऑपरेशन के लिए हुई है। सभी लोगों का मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल में मुफ्त ऑपरेशन किया जाएगा। शिविर का उद्घाटन करते हुए राम जानकी मंदिर गम्हरिया खुर्द के महंत बाबा गणेश दास ने कहा कि समाज सेवा सबसे बड़ा धर्म है। पंडित काशी तिवारी अपने जीवन के अंतिम क्षण तक गरीबों की सेवा करते रहे. महंत दास ने कहा कि व्यस्त जिदगी में लोग गरीबों की सेवा करना भूलते जा रहे हैं। सभी लोग अपने कार्य में व्यस्त हैं परंतु व्यस्त समय के कुछ क्षण गरीबों की सेवा में देनी चाहिए। गरीबी दूर होगी तभी समाज का विकास होगा। जांच शिविर आयोजित की गई है वह सराहनीय है। शिविर के माध्यम से गरीबों की निशुल्क जांच हो जाती है। चश्मा एवं दवाइयां मिल जाती है तथा जिनको जरूरत है उन्हें आपरेशन भी किया जाता है. कार्यक्रम संयोजक आचार्य संजय तिवारी ने कहा कि  सामाजिक कार्यों को लेकर निशुल्क आंख जांच शिविर का आयोजन किया गया है। मौके पर हाई कोर्ट के अधिवक्ता सुरेश प्रसाद, पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिनेश दास, सामाजिक कार्यकर्ता व मीडिया फॉर बॉर्डर हार्मोनी  के कार्यालय प्रभारी सुमित कुमार, वीरेंद्र महतो, नगीना राउत, नागेश्वर कुशवाहा, गणेश महतो, हरिलाल बैठा, शिक्षक मनोज कुमार सहित बड़ी संख्या में गणमान्य उपस्थित थे। शिविर में  मुजफ्फरपुर आई हॉस्पिटल के नेत्र परीक्षण अधिकारी अनूप कुमार, सहायक गगन देव साह व विकास कुमार ने नेत्र जांच में सहयोग किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें