जाली प्रमाण पत्र को लेकर तीन शिक्षकों पर दर्ज होगी एफआईआर
सुगौली। निज प्रतिनिधि निगरानी विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक

सुगौली। निज प्रतिनिधि निगरानी विभाग द्वारा प्रखंड के विभिन्न विद्यालयों के शिक्षकों के शैक्षणिक प्रमाण पत्र के जांच में तीन शिक्षकों का प्रमाण पत्र जाली पाया गया है । निगरानी विभाग ने तीनों शिक्षक पर सुगौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया। उक्त बात की जानकारी निगरानी विभाग के डीएसपी राजेश कुमार ने देते हुए बताया कि सुगौली प्रखंड के छपरा माली टोला नव प्राथमिक विद्यालय की शिक्षिका सीमा कुमारी, राजकीय मध्य विद्यालय पजिअरवा के शिक्षक लाल बाबू प्रसाद, प्राथमिक विद्यालय परशुराम पुर अनुसूचित जाति बस्ती के शिक्षक संजय सहनी के द्वारा जाली प्रमाण पत्र के आधार पर लंबे समय से नौकरी किया जा रहा है। उक्त तीनों शिक्षकों पर निगरानी विभाग द्वारा सुगौली थाने में प्राथमिकी दर्ज करने के लिए लिखित आवेदन दिया गया है। थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने बताया कि निगरानी विभाग के द्वारा लिफाफा बंद आवेदन दिया गया है। उक्त मामले में प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।