ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीनेपाल में हुई कार दुर्घटना में मोतिहारी के चार युवकों की मौत

नेपाल में हुई कार दुर्घटना में मोतिहारी के चार युवकों की मौत

रक्सौल।(पूर्वी चंपारण)।निज संवाददाता बिहार सीमा से लगे नेपाल के रौतहट में हुई सड़क दुर्घटना...

नेपाल में हुई कार दुर्घटना में मोतिहारी के चार युवकों की मौत
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 14 Nov 2021 04:40 PM
ऐप पर पढ़ें

रक्सौल।(पूर्वी चंपारण)।निज संवाददाता

बिहार सीमा से लगे नेपाल के रौतहट में हुई सड़क दुर्घटना में कार पर सवार पूर्वी चंपारण जिले के चार युवकों की मौत हो गयी। घटना बीती रात्रि करीब 10 बजे की बताई गई है।बताया गया है कि रौतहट जिले के चन्द्र निगाहपुर से गौर की ओर जा रही ऊक्त कार यमुना माई गांवपालिका अंतर्गत झुनखुनवा चौक के पास अवस्थित एक पेट्रोल पंप के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। तीव्र गति से जा रहा ऊक्त कार अनियंत्रित हो कर सड़क से 20 -25 मीटर नीचे पोखरी में जा गिरी। पानी में कार के डूबने से सवार बाहर नहीं निकल सके।सूत्रों ने बताया कि स्थानीय बम नहर के निकट नियमित ड्यूटी में तैनात पुलिस टीम को सूचना मिलते ही जिला पुलिस कार्यालय को सूचित किया।डीएसपी नारायण प्रसाद चिमरिया के मुताबिक,पुलिस टीम ने शीशा फोड़ कर फंसे लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की।लेकिन, सभी की मौत हो चुकी थी।चारो मृतको का शव बरामद कर जिला अस्पताल गौर को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया ।उन्होंने बताया कि कार को क्रेन की सहायता से निकाला गया।इस मामले में आवश्यक प्रक्रिया को ले कर भारतीय पुलिस से सम्पर्क साधा गया है।मृतको के पास से आई कार्ड बरामद हुआ है।सभी की उम्र 25-30 वर्ष है। इनमें पूर्वी चंपारण के पताही के बेतौना निवासी अरुण साह, दीनानाथ साह, दिलीप महतो व सरैया गोपाल निवासी अमित जयसवाल के रूप में हुई है। सूत्रों का कहना है कि चारो कार से नेपाल घूमने गए थे।लौटने के क्रम में दुर्घटना घटित हो गई।पुलिस यह जांच कर रही है कि क्या चालक व सवार नशे में थे ,जिस कारण दुर्घटना हुई या अन्य कारण था।

इसकी पुष्टि रौतहट के एसपी विनोद घिमरे ने की है।उन्होंने बताया कि मामले की जांच व आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

बता दें कि इससे पहले दशहरा के समय 16 अक्टूबर को मोतिहारी के चार युवको की मौत भी सड़क दुर्घटना में हो गई थी।दुर्घटना में बिहार के पूर्वी चंपारण जिला के मोतिहारी निवासी 34 वर्षीय राजन सर्राफ (34), सूरज प्रसाद (25) और कृत सिंह (27) की मौत हो गई थी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें