कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर यादव नहीं रहे
मोतिहारी, हि.प्र.। कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर यादव का शहर के एक निजी नर्सिंग...
मोतिहारी, हि.प्र.। कांग्रेस के पूर्व विधायक हरिशंकर यादव का शहर के एक निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान शनिवार को निधन हो गया। लंबे दिनों से बीमार चल रहे थे। वे 75 वर्ष के थे। उनका दाह संस्कार पैतृक घर शिकारगंज थाना क्षेत्र के भलुआही गांव में सम्पन्न होगा।
पटना के एक अस्पताल में इलाज होने के बाद स्वस्थ्य होकर पांच दिन पूर्व अपने डेरा लौट गये थे। शनिवार को अचानक उनकी मौत हो गयी। उनके पुत्र जैनेन्द्र ने बताया कि वे वर्ष 1980 से 85 तक जिला परिषद के उपाध्यक्ष रहे। वहीं 1985 से 90 तक आदापुर विधान सभा से कांग्रेस पार्टी के विधायक भी रहे। काफी मिलनसार व मृदुभाषी थे। उनके निधन पर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष शैलेन्द्र शुक्ला, पूर्व मंत्री बृजकिशोर सिंह, डॉ मनीष कुमार, डॉ जियाउल हक, राय राहुल शर्मा, संजय ठाकुर, मुनमुन जायसवाल, प्रो विजय शंकर पाण्डेय, कांग्रेस नेता अरुण प्रकाश पाण्डेय, ई शशिभूषण राय उर्फ गप्पु राय आदि लोगों ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
