नगद समेत पांच लाख के आभूषण की चोरी
नगर थाने के अगरवा मोहल्ले में हार्डवेयर व्यवसायी अनिल कुमार गुप्ता के घर से पचास हजार नगद समेत पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली...
नगर थाने के अगरवा मोहल्ले में हार्डवेयर व्यवसायी अनिल कुमार गुप्ता के घर से पचास हजार नगद समेत पांच लाख के आभूषण की चोरी कर ली गयी।
पूजा घर का ग्रिल काटकर चोर घर के अंदर घुसे और चोरी की घटना को अंजाम दे फरार हो गये। चोरी के समय गृहस्वामी घर में ही सोये थे। इस संबंध में नगर थाने में चोरी की एफआईआर दर्ज की गयी। इंस्पेक्टर आनंद कुमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। श्री गुप्ता ने पुलिस को कहा है कि उनकी पत्नी सुबह में फुल तोड़कर पूजा घर में रखने गयी। पूजा घर का ग्रील नहीं देख उनके होश उड़ गये।
कमरों को सर्च किया गया तो बेड रूम के बगल वाले कमरे का अलमीरा खुला था। अलमीरा का लॉकर तोड़कर उसमें से सोने का हार, टॉप्स, झूमका, बाली, चेन, मंगलसूत्र, चुड़ी, नथिया, टीका व नगद रुपये चोरी कर ली गयी। अलमीरा में ही जमीन का दस्तावेज व एफडी का पेपर भी रखा हुआ था जो गायब है। घटना की जानकरी नगर थाने में दी गयी। पुलिस ने जांच की। श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले में सात दिनों पहले पताही सरैया गोपाल के मुखिया के घर से भी लाखों रुपये की सम्पति चोरी हुई थी। घटनाएं शहर में बढ़ गयी है। गृहस्वामी घर में सोये रह रहे हैं फिर भी चोरी हो रही है और घर के लोगों को भनक तक नहीं मिल पाती। घर वालों को ऐसा अनुमान है कि चोर नशीले स्प्रे का प्रयोग कर रहे है जिससे नींद नहीं टूटती है।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।