Fire Destroys Three Homes in Peeparakothi Livestock Killed अगलगी में तीन के घर जले, दो मवेशियों की मौत, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsFire Destroys Three Homes in Peeparakothi Livestock Killed

अगलगी में तीन के घर जले, दो मवेशियों की मौत

पीपराकोठी में दक्षिणी ढेकहा बाजार के पास अचानक आग लगने से तीन घर जलकर खाक हो गए। इस घटना में दो मवेशियों की भी मौत हो गई और हजारों की संपत्ति का नुकसान हुआ। प्रभावित परिवारों में चन्दन यादव, जयशरण राम...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीSun, 29 Dec 2024 11:43 PM
share Share
Follow Us on
अगलगी में तीन के घर जले, दो मवेशियों की मौत

पीपराकोठी। थाना क्षेत्र के दक्षिणी ढेकहा बाजार के समीप अचानक लगी आग में तीन घर जल कर खाक को गए। आग में झुलसने से दो मवेशियों की भी मौत हो गई। वही हजारों की संपत्ति आग के हवाले हो गया। घटना में कपड़ा, अनाज, जेवर मवेशी सहित अन्य समान का नुकसान बताया जाता है। पीड़ित परिवारों में चन्दन यादव, जयशरण राम व गगनदेव राम के नाम शामिल है। बताया जाता है कि शनिवार रात्रि अचानक आग लग गई। आसपास के लोग जबतक आग पर काबू कर पाते तबतक घर में रखे गये कपड़ा, बर्तन, जेवर, अनाज जलकर राख हो गए। इस घटना में भंैस व बकरी झूलस कर मर गई। सूचना पर अग्निशमन दल पहुंची तब तक तीनों लोगों के घर में रखे हुए हजारों की संपत्ति आग के हवाले हो चुकी थी। इस ठंड के मौसम में पीड़ित परिवारों के सिर से आशियाना छीन जाने से इन परिवारों के समक्ष एक विकट समस्या उत्पन्न हो गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।