भारत से नेपाल भेजे जा रहे लाखों रुपये मूल्य की सूर्या फ्लेम कंपनी के नकली चूल्हा बरामदगी में एफआईआर दर्ज की गयी है। इस सिलसिले में तीन लोगों को नामजद अभियुक्त बनाया गया है।
हरैया थानाध्यक्ष गौतम कुमार ने बताया कि उक्त मामले में संलिप्त तीन अभियुक्त में चुल्हा बनाने वाला दिल्ली के अभिनंदन, रक्सौल स्थित बिहार केयरिंग ट्रासपोर्ट के प्रबंधक व खरीददार वीरगंज नेपाल के मोहन सर्राफ शामिल है। श्री कुमार ने बताया कि कंपनी के अधिकृत प्रतिनिधि के आवेदन पर कंपनी का नकली चुल्हे के अवैध धंधे में उक्त लोगों की संलिप्ता में की जा रही है ,की सूचना पर बिहार केयरिंग ट्रांसपोर्ट में छापेमारी की गयी थी। एफआईआर दर्ज कर अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है। पुलिस ने बताया कि नकली चूल्हा दिल्ली से मंगवाया गया था । उसे नेपाल भेजने की योजना थी।