मोतिहारी। निज प्रतिनिधि
शहर के एलएनडी कॉलेज में स्नातक द्वितीय खंड का दो सौ रुपये विलंब शुल्क के साथ परीक्षा फार्म भरने का कार्य शुक्रवार से शुरु हो गया। परीक्षा फार्म 1 व 2 जनवरी को ऑनलाइन भरा जाना है। प्राचार्य प्रो. अरुण कुमार ने बताया कि ऑनलाइन फार्म भरने के बाद छात्र 3 जनवरी को कागजात सत्यापन कराकर उसी दिन काउंटर पर जमा करा देंगे। उनके अनुसार यह छात्रों के लिए अंतिम अवसर है।