ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मोतिहारीकिसान से 10 लाख की मांगी रंगदारी

किसान से 10 लाख की मांगी रंगदारी

तुरकौलिया। रघुनाथपुर के एक किसान से अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी की मांग की है। रंगदारी नहीं देने पर घर में घुस हत्या करने की धमकी दी है। पीड़ित किसान नीरज कुमार पांडेय ने रघुनाथपुर ओपी में...

किसान से 10 लाख की मांगी रंगदारी
हिन्दुस्तान टीम,मोतिहारीSun, 10 Feb 2019 05:06 PM
ऐप पर पढ़ें

तुरकौलिया में रघुनाथपुर के एक किसान से अपराधियों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है। रंगदारी नहीं देने पर घर में घुस कर हत्या करने की धमकी दी है। पीड़ित किसान नीरज कुमार पांडेय ने रघुनाथपुर ओपी में रविवार को आवेदन देकर एफआईआर दर्ज करायी है। रंगदारी मांगे जाने से किसान का परिवार काफी भयभीत है। बताया जाता है कि अपराधियों ने नीरज के मोबाइल पर मैसेज कर रंगदारी में 10 लाख रुपये की मांग की। नहीं देने पर घर में घुस हत्या करने की धमकी दी है। मेसेज से भयभीत हो नीरज ने अपना मोबाइल बन्द कर लिया। उसके बाद नेपाली नम्बर से अपराधी ने उनको व्हाट्सएप पक मेसेज कर कहा कि चालाकी मत दिखाना। नहीं तो अंजाम बुरा होगा। पुलिस को भी सूचना देने से अपराधी ने किसान को मना किया था। किसान नीरज मूलतः डुमरियाघाट थाना के सरोतर गांव के रहने वाले हैं। रघुनाथपुर में मकान बनाकर रहते हैं। अपराधी के भय से घर छोड़ दिया है। मालूम हो कि 14 दिसम्बर 2018 की देर शाम नीरज के रघुनाथपुर आवास पर अपराधियों ने पिस्टल से फायरिंग की थी। जिसमें कोई जानमाल की क्षति नहीं हुई थी। घटनास्थल से पुलिस ने बुलेट का पिलेट बरामद किया था। ओपी प्रभारी संदीप कुमार ने बताया कि जिस मोबाइल से रंगदारी मांगी गई है उसका सीडीआर निकाल कर अपराधी की शिनाख्त कर पकड़ने के लिए पुलिस जुटी है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें