एनएच पर कार सवार ने किसान को रौंदा,मौत
संक्षेप: बंजरिया के भुतही माई मंदिर के पास तेज रफ्तार कार ने किसान बलिराम (55) को रौंद दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा...
बंजरिया, एसं। मोतिहारी-बेतिया एनएच पर बंजरिया थाना क्षेत्र के भुतही माई मंदिर के समीप तेज रफ्तार कार ने एक किसान को रौंद दिया। इससे घटनास्थल पर ही किसान की मौत हो गई। घटना सोमवार शाम की है। मृतक की पहचान बंजरिया थाना क्षेत्र के चैलाहा बाबू टोला वार्ड एक निवासी बलिराम (55) था। किसान खेत में काम कर वापस घर लौट रहा था। इस दौरान कार ने उसे रौंद दिया। ठोकर मारने के बाद भागने के क्रम में कार सामने से आ रहे ट्रक में घुस गयी। इसके कारण कार सवार तीन लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

वहीं कार सवार घायलों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घायलों में मोतिहारी के अभिषेक कुमार, मोहन कुमार और धीरज कुमार शामिल है। थानाध्यक्ष रमेश महतो ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। कार व ट्रक को जब्त कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। हादसे के बाद नाराज लोगों ने किया सड़क जाम : किसान की मौत के बाद नाराज लोगों ने सड़क जाम कर दिया। जाम के कारण वाहनों की लंबी कतार लग गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आक्रोशितों को समझाकर जाम समाप्त कराया। तथा शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

लेखक के बारे में
Hindustanलेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




