डाक निरीक्षक की हुई भावभीनी विदाई
गोविंदगंज में सोमवार को अरेराज डाक घर में डाक निरीक्षक अरविंद कुमार रमन को विदाई दी गई। समारोह में डाक कर्मियों ने उनके मार्गदर्शन की प्रशंसा की। नए डाक निरीक्षक आशुतोष कुमार का गर्मजोशी से स्वागत...
गोविंदगंज (एस)। डाक निरीक्षक अरविंद कुमार रमन को अरेराज डाक घर में सोमवार को विदाई दी गई। विदाई समारोह में अरेराज डाकघर के पोस्टमास्टर प्रभु दयाल प्रसाद मंटू ने कहा कि अरेराज के डाक कर्मी इनके मार्गदर्शन में कार्य करते रहेंगे। उन्होंने अपने डाक कर्मियों के साथ जो व्यवहार रखा वह हमेशा अनुकरणीय होगा। उनके कार्य करने के तरीकों से सभी डाककर्मियों ने सीख लिया है। विदाई समारोह में डाक निरीक्षक श्री कुमार ने कहा कि सोमेश्वर नाथ महादेव की यह धरती हमेशा याद रहेगी। विदाई समारोह के इस मौके पर नए डाक निरीक्षक आशुतोष कुमार का डाक कर्मियों ने गर्म जोशी के साथ स्वागत किया। मौके पर डाक सहायक मनोहर कुमार, डाकिया रामनरेश सिंह, सलहाँ डाकघर के रंजन कुमार आदि उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर ,और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।