Hindi Newsबिहार न्यूज़मोतिहारीFive Injured in Family Dispute in Barachakia FIRs Filed from Both Sides

चकिया के मनी छपरा दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मार पीट में पांच घायल

चकिया थाना क्षेत्र के मनी छपरा वार्ड 3 में दो भाइयों के बीच विवाद में मारपीट हुई जिसमें पांच लोग घायल हुए। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी...

चकिया के मनी छपरा दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में हुई मार पीट में पांच घायल
Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 19 Aug 2024 05:23 PM
हमें फॉलो करें

बाराचकिया, एक संवाददाता। चकिया थाना क्षेत्र के मनी छपरा वार्ड 3 में दो भाइयों के बीच आपसी विवाद में मार पीट में पांच लोग घायल हो गए। सभी घायलों का अनुमंडलीय अस्पताल में उपचार कराया गया। इस मामले में दोनों पक्षों के तरफ से एक दूसरे के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसमें ग्यारह लोगों को नामजद किया गया है। पहली प्राथमिकी योगेंद्र भगत पिता स्व गनउर भगत के तरफ से दर्ज कराई गई है जिसमें उन्होंने अपने भाई सवर्ण भगत,टुनटुन भगत समेत छह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इसमें योगेंद्र भगत व इसका पुत्र घायल हुआ है। दूसरी प्राथमिकी श्रवण भगत पिता स्व गनउर भगत के तरफ से दर्ज कराई गई है जिसमें नंदकिशोर भगत, रावण भगत, योगी भगत समेत पांच लोगों को नामजद आरोपी बनाया है। इस पक्ष से श्रवण भगत, पत्नी राधिका देवी, पुत्री आरती कुमारी घायल हुई है। उक्त लोगों पर मारपीट करने के साथ ही मां बेटी का कपड़ा फाड़कर बेपर्द करने तथा सोने का चैन व मंगलसूत्र छीनने का आरोप लगाया है। इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि दोनों पक्षों की तरफ से प्राथमिकी दर्ज कर मामले की तहकीकात शुरू कर दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News,   बॉलीवुड न्यूज,  बिजनेस न्यूज,  टेक ,  ऑटो,  करियर ,और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें