Examinations Commence for 7 000 Students in Arearaj Schools अरेराज के सोलह माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सावधिक परीक्षा का हुआ शुभारंभ, Motihari Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMotihari NewsExaminations Commence for 7 000 Students in Arearaj Schools

अरेराज के सोलह माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सावधिक परीक्षा का हुआ शुभारंभ

अरेराज के सोलह माध्यमिक और उच्च माध्यमिक विद्यालयों में छात्रों की सावधिक परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जा रही है, जो 29 दिसंबर तक चलेगी। इसमें नवम वर्ग की हिंदी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, मोतिहारीMon, 23 Dec 2024 11:34 PM
share Share
Follow Us on
अरेराज के सोलह माध्यमिक व  उच्च माध्यमिक विद्यालयों में सावधिक परीक्षा का हुआ शुभारंभ

अरेराज निस। अरेराज के सोलह माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र छात्राओं के लिए माह नवम्बर की सावधिक परीक्षा का शुभारम्भ सोमवार से हो गया।यूएचएस पीपरा के एचएम नितेश्वर मिश्र ने शांति पूर्ण वातावरण में परीक्षा सम्पन्न होने का दावा करते हुए कहा कि सावधिक परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया गया है।यह परीक्षा29 दिसम्बर तक दोनों पालियों में आयोजित है।सोमवार को प्रथम पाली की नवम वर्ग की परीक्षा में हिंदी जबकि द्वितीय पाली में संस्कृत की परीक्षा हुई है।वही दूसरी ओर ग्यारहवीं की सावधिक परीक्षा में प्रथम पाली में फिजिक्स,फिलॉसफी जबिक द्वितीय पाली में केमिस्ट्री,अकॉउंट्स व पोलिटिकल साइंस विषयो की परीक्षा हुई है।बीआरपी योगेंद्र पांडेय ने बताया कि 16 माध्यमिक व उच्च माध्यमिक विद्यालयो में सम्पन्न नवी व ग्यारहवीं की द्वितीय सावधिक परीक्षा में लगभग सात हजार छात्र छात्राओं के शामिल होने की सूचना है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।